• Hindi News
  • National
  • Someone Wig, Someone Was Smuggling Gold In The Anus, Two And A Half Million Gold Seized In Two Days, 24 Lakh Foreign Currency Seized

गोल्ड स्मगलिंग का अजब- गजब तरीका:किसी ने विग, तो कोई गुदा में छिपाकर कर रहा सोने की तस्करी, दो दिन में ढाई करोड़ के गोल्ड समेत 24 लाख की विदेशी मुद्रा जब्त

चेन्नई2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

चेन्नई के अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पिछले दो दिनों में सोना और विदेशी मुद्रा की तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लगभग ढाई करोड़ रुपए का गोल्ड और 24 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा जब्त की गई है।

तस्करों ने अपनाया अनोखा तरीका
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने शक होने पर जब संदिग्धों को रोका और उनकी तलाशी लेनी शुरू की, तो वो भी चौंक गए। गोल्ड की तस्करी करने के लिए आरोपियों ने बहुत की अनोखा तरीका अपनाया। इसके लिए पहले सिर के ऊपरी हिस्से के बालों का मुंडन करवाया, जिसमें गोल्ड पेस्ट के पैकेट चिपकाए और फिर उसे विग से ढक दिया।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
कस्टम विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी पहले ही मिल गई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए मगरुब अकबर अली और जुबेर हसन समेत 6 को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों को उनके बालों का स्टाइल देखकर संदेह हुआ। रोककर पूछताछ की गई, तो उनके हावभाव से शक गहरा गया। सामान की तलाशी लेने में कुछ हाथ नहीं लगा, लेकिन जब इनके विग निकलवाए गए, तो करोड़ों का सोना जब्त हुआ।

दो दिन में ढाई करोड़ का सोना जब्त
अधिकारियों ने तस्करों के पास से कुल ढाई करोड़ रुपए का सोना जब्त किया है। दो आरोपियों से विग के अंदर से 595 ग्राम सोना जब्त किया गया है। इसके साथ ही एक अन्य मामले में बालू गणेशन नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जो दुबई से आनेवाली उसी फ्लाइट में सवार था। गणेशन के पास से 622 ग्राम सोना जब्त किया गया, उसने इसे अपने गुदा में छिपाया था।

स्मगलिंग क्या है?
जब कोई व्यक्ति बिना टैक्स चुकाए विदेश से भारत में सोना लाता है तो इसे गोल्ड स्मगलिंग माना जाता है। सोने की तस्करी साफ तौर पर सीमा शुल्क अधिनियम के प्रविधानों के तहत आती है

क्या फायदा है स्मगलरों को?
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया बताते हैं कि आसानी से पैसे बनाने के लालच में लोग सोने की तस्करी करते हैं। उन्होंने कहा कि सोने पर भारत में 10.75% इम्पोर्ट ड्यूटी लगती है। जो कि तस्करी की एक बड़ी वजह है। भारत में सोने पर तीन फीसदी जीएसटी भी लगता है। कारोबारी बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद होने से तस्करी बिल्कुल बंद हो गई थी।

क्यों होती है स्मगलिंग?
अजय केडिया ने बताया कि दुबई से आने वाला सोना प्रीमियम क्वालिटी का होने के कारण उसकी मांग अच्छी होती है। वहीं, सोने का मूल्य ज्यादा होने से अच्छी कमाई हो जाती है। इसके अलावा लोग अपनी ब्लैक मनी को ठिकाने लगाने के लिए भी सोने की तस्करी करते हैं।

सरकार को क्या नुकसान होता है?
सोने पर भारत में 10.75% इम्पोर्ट ड्यूटी लगती है। ऐसे में अगर सोना अवैघ रूप से देश में आता है तो सरकार को 1 लाख रुपए के सोने पर 10 हजार 750 रुपए नुकसान होता है। इससे सरकार के खजाने पर असर पड़ता है। सोना महंगा होने पर ज्यादा फायदे क लालच में इसकी स्मगलिंग बढ़ती है।

बजट में सोने के आयात पर शुल्क घटाया
सरकार ने बजट में इस पर आयात शुल्क (इम्पोर्ट ड्यूटी) में 5% की कटौती करके इसे घटाकर 7.50% कर दिया है। हालांकि, साथ ही इस पर 2.50% का एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट सेस लगाया गया है। ऐसे करके गोल्ड इम्पोर्ट पर कुल टैक्स 10.75% लगता है।

खबरें और भी हैं...