• Hindi News
  • National
  • Sukesh Chandrashekhar Fraud; Delhi Police Arrested Rohini Jail Officers In Bribery Case

दिल्ली की रोहिणी जेल के 82 अफसरों पर FIR:ठग सुकेश से हर महीने 1.5 करोड़ रिश्वत लेते थे, मोबाइल-अलग बैरक दिया था

नई दिल्ली9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही को ठगी के पैसों से महंगे गिफ्ट देने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर का एक नया कारनामा सामने आया है। दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद रहते समय सुकेश अलग बैरक और मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के लिए अफसरों को हर महीने 1.5 करोड़ रुपए की रिश्वत देता था। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EWO) ने जेल के 82 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

आगे पढ़ने से पहले आप नीचे दिए पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दे सकते हैं...

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग और कई लोगों को ठगने के आरोप में फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। जून में सुकेश की पत्नी ने आरोप लगाया था कि उनके पति को जेल कर्मचारियों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, और उनसे सुरक्षा के पैसे मांगे जा रहे हैं। तिहाड़ जेल के कर्मचारियों ने पिछले दो सालों में उनसे करीब 12.5 करोड़ रुपए की उगाही की है।

17 साल की उम्र से ठगी करने वाला सुकेश कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज को भी निशाना बना चुका है।
17 साल की उम्र से ठगी करने वाला सुकेश कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज को भी निशाना बना चुका है।

इस महीने की शुरुआत में सुकेश ने नर्सिंग स्टाफ की मदद से बाहर किसी इंसान को एक लेटर भेजा था। ये घटना जेल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जेल अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले जेल की CCTV फुटेज चेक की गई थी। इसमें देखा गया कि एक नर्सिंग स्टाफ ने सुकेश से कुछ पेपर लिए। पूछताछ करने पर पता चला कि सुकेश ने वो लेटर बाहर किसी व्यक्ति को देने के लिए कहा था।

रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर की पत्नी से ठगे थे 200 करोड़ रुपए
सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी से 200 करोड़ रुपए ठगे थे। उसने इस पूरी ठगी को जेल में रहते हुए अंजाम दिया था। सुकेश 17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया का हिस्सा है।

कौन है सुकेश चंद्रशेखर?
सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। कहा जाता है कि उसने लैविश लाइफस्टाइल जीने के लिए 17 साल की उम्र से ही लोगों को ठगना शुरू कर दिया था। बेंगलुरु में ठगी करने के बाद उसने चेन्नई और दूसरे शहरों में भी लोगों को निशाना बनाया। उसके निशाने पर टॉप पॉलिटिशियन, बिजनेसमैन से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज रहे हैं।

सुकेश हाई-प्रोफाइल लोगों को फोन कर खुद को बड़ा सरकारी अफसर बताता था। 2007 में उसने खुद को बड़ा सरकारी अधिकारी बताते हुए बेंगलुरू डेवलपमेंट अथॉरिटी में काम कराने के बदले 100 से ज्यादा लोगों को ठगा था। इस मामले में सुकेश की गिरफ्तारी भी हुई थी।