सुप्रीम कोर्ट ने बीते 4 दिनों में ही 1293 केस का निपटारा किया है। इनमें 440 ट्रांसफर केस हैं। बीते दो दिनों में 106 रेगुलर केसों को निपटाया गया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) यूयू ललित ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वे बार काउंसिल की ओर से अपने सम्मान में रखे गए कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि हम रेगुलर केसेज के निपटारे पर अधिक जोर दे रहे हैं। CJI ने आश्वासन दिया कि सुप्रीम कोर्ट केस को तेजी से निपटाने की यह प्रैक्टिस जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि उनके कार्यभार संभालने से पहले की तुलना में कोर्ट अब बहुत ज्यादा केस लिस्ट कर रहा है।
49वें CJI के रूप में शपथ ली थी
CJI यूयू ललित पदभार संभालते ही एक्शन में हैं। दरअसल, उनके पास 74 दिन का कार्यकाल है। ऐसे में वे कम समय में ज्यादा से ज्यादा केस की सुनवाई पूरी करना चाहते हैं। जस्टिस ललित ने शनिवार को भारत के 49वें CJI के रूप में शपथ ली थी। वे 8 नवंबर को रिटायर होंगे। उन्होंने जस्टिस एनवी रमना की जगह ली है, जो 26 अगस्त को रिटायर हुए थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.