नमस्कार,
सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में वेश्यावृत्ति को प्रोफेशन बताया है, जबकि वेश्यालय को गैरकानूनी कहा है। वहीं दूसरी तरफ देश में मंदिर-मस्जिद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब अजमेर शरीफ दरगाह के भी हिन्दू मंदिर होने का दावा किया गया है।
देश-दुनिया की बड़ी खबरें सिर्फ 5 मिनट में पढ़िए मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में भारत के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
2. वाराणसी में देश की पहली खिलौना प्रदर्शनी लगेगी, 13 राज्यों के शिल्पकार आएंगे।
3. IPL के सेकेंड क्वालिफायर में RCB और राजस्थान के बीच अहमदाबाद में मुकाबला।
5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
1. ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अजमेर शरीफ पर दावा, प्रताप सेना ने कहा- दरगाह हिंदू मंदिर
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब अजमेर शरीफ पर एक नया दावा सामने आया है। महाराणा प्रताप सेना की ओर से अजमेर की दरगाह के हिंदू मंदिर होने और यहां हिंदू प्रतीक चिह्न होने की बात कही गई है। संगठन ने राजस्थान के CM अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी है और दरगााह की दीवारों व खिड़कियों पर स्वास्तिक और अन्य हिंदू धर्म से संबंधित चिह्न होने का दावा किया है। पढ़ें पूरी खबर...
2. सुप्रीम कोर्ट ने वेश्यावृत्ति को बताया प्रोफेशन, पुलिस को निर्देश- उन्हें परेशान न करें
सुप्रीम कोर्ट ने वेश्यावृत्ति को प्रोफेशन मान लिया है। कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को आदेश दिया है कि वे सेक्स वर्कर्स के काम में बेवजह दखल न दें। कोर्ट ने कहा कि अपनी मर्जी से प्रॉस्टिट्यूट बनना गलत नहीं है, सिर्फ वेश्यालय चलाना गैरकानूनी है। सेक्स वर्कर्स के साथ अगर यौन उत्पीड़न होता है, तो उसे भी एक आम महिला की तरह सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...
3. दिल्ली के LG के शपथ ग्रहण समारोह से गुस्से में निकले पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन
दिल्ली के नए उप राज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना के शपथ ग्रहण समारोह से पहले एक अजीब वाकया सामने आया। मनचाही जगह नहीं बैठाने से नाराज पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समारोह में शामिल हुए बिना ही चले गए। चीफ सेक्रेटरी ने जब उनसे पूछा कि सर आप क्यों जा रहे हैं तो हर्षवर्धन बोले- सांसद के बैठने की जगह तक नहीं है, मैं LG से इसकी शिकायत करूंगा। पढ़ें पूरी खबर...
4. पश्चिम बंगाल की सभी स्टेट यूनिवर्सिटी में राज्यपाल की जगह CM होंगी चांसलर
पश्चिम बंगाल में अब राज्यपाल स्टेट यूनिवर्सिटी के चांसलर नहीं होंगे। यह जिम्मा अब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथ में होगा। स्टेट कैबिनेट जल्द ही बिल लाकर इसे कानून का रूप देगी। हाल ही में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी की सहमति के बिना कई कुलपतियों की नियुक्ति की थी, जिसके बाद उनके पावर को कम करने के लिए सरकार ये कवायद कर रही है। पढ़ें पूरी खबर...
5. एशिया कप हॉकी में पाकिस्तान को पछाड़कर सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया
भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप के अपने आखिरी पूल मैच में इंडोनेशिया को 16-0 के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान को पछाड़कर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 गोल दिप्सन तिर्की और बी. सुदेव ने हैट्रिक गोल दागे। भारत के अलावा जापान, साउथ कोरिया और मलेशिया की टीम सुपर-4 में क्वालिफाई कर चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर...
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
खबर लेकिन कुछ हटके…
भेड़ को मिली 3 साल जेल की सजा, सिर से मार-मारकर ले ली थी महिला की जान
इंसानों की अदालत में जानवरों को भी क्राइम करने की सजा मिल सकती है। सूडान में एक महिला की हत्या का दोषी मानते हुए कोर्ट ने भेड़ को 3 साल की सजा सुनाई है। भेड़ ने एड्यू चैपिंग नाम की महिला पर हमला कर दिया था, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई थी और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब भेड़ को तीन साल मिलिट्री कैंप में बंद रहना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
कार्टूनिस्ट की नजर से...
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
1. पाकिस्तान की हनीट्रैप गर्ल का पहला VIDEO:भारतीय सेना के जवानों को वीडियो मैसेज से फंसाती थी; कहती- तुम्हारे साथ हूं मैं
2.शिखर की पिटाई का मजाकिया वीडियो: पिता ने पंजाब के प्लेऑफ में न पहुंचने का गुस्सा बेटे पर निकाला, लात-घूंसों से पीटा
3.मोदी सरकार के 8 साल:पहली बार संसद पहुंचे तो सीढ़ियां चूमीं, अचानक लाहौर में लैंड हो गए; 40 तस्वीरों में यादगार मोमेंट्स
फोटो जो खुद में खबर है…
ये तस्वीर किसी राजनीतिक दल के जीत के जश्न की नहीं है, बल्कि ये रोम में फुटबॉल का फीवर है। दरअसल, इटालियन फुटबॉल क्लब एसी रोमा ने पहली बार UEFA यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग का खिताब जीत लिया है। फाइनल में रोमा ने अल्बानिया की राजधानी तिराना में खेले गए फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड के क्लब फेयेनूर्ड को 1-0 से हराकर ये कारनामा किया है।
रोमा के लिए ये खिताब ऐतिहासिक है, क्योंकि साल 1972 के बाद टीम ने पहली बार कोई यूरोपीय खिताब जीता है। आखिरी बार 1972 में रोमा ने ऐंग्लो-इटालियन कप जीता था। UEFA यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग यूरोपीय क्लब फुटबॉल कॉम्पिटिशन में चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के बाद तीसरे टियर की प्रतियोगिता है, जिसमें यूरोपीय देशों में होने वाली अलग-अलग देशों की राष्ट्रीय फुटबॉल लीग से टीमें भाग लेती हैं।
आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
27 मई 1964 को आज ही के दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का निधन हुआ था। रेडियो पर दोपहर करीब दो बजे यह सूचना जैसे ही जारी की गई, खबर आग की तरह पूरी दुनिया में फैल गई। महज दो घंटे बाद नेहरू सरकार के गृह मंत्री गुलजारी लाल नंदा को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बना दिया गया। हालांकि इसके बाद उनके उत्तराधिकारी की खोज शुरू कर दी गई। रेस में मोरारजी देसाई का नाम सबसे आगे था, लेकिन 4 दिन बाद लाल बहादुर शास्त्री को अगला प्रधानमंत्री चुन लिया गया। (पढ़िए आज की अन्य घटनाएं...)
मेष राशि वालों को महत्वपूर्ण उपलब्धियां मिलने के योग हैं, आप भी जानिए आज का राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें..
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.