पिता ही निकला नाबालिग से रेप का आरोपी:10 महीने से कर रहा था दुष्कर्म, पेट दर्द पर अस्पताल में हुआ प्रेग्नेंसी का खुलासा

चेन्नई10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां पिता 13 साल की बेटी से 10 महीनों से रेप कर रहा था। मामले का खुलासा मंगलवार को हुआ, जब बच्ची के पेट में अचानक दर्द शुरू हो गया। इस पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची प्रेग्नेंट है।

अस्पताल में नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया। वहीं मेडिकल टीम ने बाल कल्याण समिति को घटना की जानकारी दी। इसके बाद समिति ने वेल्लोर की महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

किसी को नहीं बताने की दी ती धमकी
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग से की गई पूछताछ में पता चला कि उसके माता-पिता का तलाक हो चुका है। बच्ची, अपने भाई और मां के साथ दादा-दादी के साथ रहते हैं। नाबालिग रोज पिता को खाना देने के लिए घर जाती थी। यहीं पिता पिछले 10 महीने बच्ची से रेप कर रहा था। पिता ने यह बात किसी को न बताने की धमकी भी दी थी।

नाबालिग से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने POCSO एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।