• Hindi News
  • National
  • Tamil Writer Nellai Kannan Arrested; Union Minister Kishan Reddy Said If Hindus Do Not Come To India, Will They Go To Italy

मोदी-शाह पर टिप्पणी करने वाले तमिल लेखक कन्नन गिरफ्तार; केंद्रीय मंत्री रेड्‌डी बोले- हिंदू भारत नहीं आएंगे तो क्या इटली जाएंगे

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
तमिल लेखक नेल्लई कन्नन और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्‌डी। - Dainik Bhaskar
तमिल लेखक नेल्लई कन्नन और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्‌डी।
  • तमिल लेखक नेल्लई कन्नन के खिलाफ भाजपा नेताओं की शिकायत के आधार पर 29 दिसंबर को तमिलनाडु में केस दर्ज हुआ था
  • केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्‌डी ने कहा- धर्म के नाम पर सताए गए लोगों को शरण और नागरिकता देना हमारी जिम्मेदारी

नई दिल्ली/चेन्नई/वाराणसी. नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे तमिल लेखक नेल्लई कन्नन को तमिलनाडु पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि 29 दिसंबर को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदर्शन में कन्नन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। भाजपा प्रवक्ता नारायणन थिरुपाठी ने कहा कि लेखक ने लोगों को हिंसा और हत्या के लिए उकसाने का प्रयास किया है।


उधर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्‌डी ने वाराणसी में कहा, “आप प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? किसके खिलाफ कर रहे हैं? यदि हिंदू पाकिस्तान और बांग्लादेश से भारत नहीं आएंगे तो कहां जाएंगे? वे इटली तो जाएंगे नहीं! सिख इटली नहीं जाएंगे। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें शरण दें और नागरिकता प्रदान करें।”

जामिया के एल्युमिनाई ने कैंडल मार्च निकाला
दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी के एल्युमिनाई एसोसिएशन ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। एसोसिएशन के अध्यक्ष फराज ने कहा, “हम नए कानूनों के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन का समर्थन करते हैं और जब तक सरकार उचित कदम नहीं उठाती, प्रदर्शन जारी रहेगा।”

12 दिसंबर को सीएए को मंजूरी मिली
बीते 12 दिसंबर को सीएए को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई थी। तभी से दिल्ली समेत कई राज्यों में इसे लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। नए कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत में शरण लिए हिंदू, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध और इसाई शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान किया जाना है। इस कानून के तहत उन्हें ही नागरिकता दी जाएगी जो 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आ चुके हैं।