तेलंगाना में उपचुनाव में प्रचार कर रहे TRS और भाजपा वर्कर्स के बीच मंगलवार को झड़प हो गई। घटना नलगोंडा की है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियों में दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठियां भी चलीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला।
3 नवंबर को होने हैं उपचुनाव
दरअसल, 3 नवंबर को तेलंगाना की मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर उपचुनाव हैं। इसे लेकर दोनों पार्टी जोर-शोर से प्रचार में लगी हैं। मंगलवार को उपचुनाव के प्रचार का आखिरी दिन था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पार्टियों में विवाद हो गया।
मुनुगोड़े विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स की संख्या करीब 2.41 लाख है। इनमें 1,21,720 पुरुष और 1,20,128 महिलाएं हैं, जिसमें 60% से ज्यादा वोटर्स पिछड़े वर्गों के हैं।
तेलंगाना की अन्य खबरें यहां पढ़ सकते हैं...
4 विधायकों को 100 करोड़ ऑफर हुआ, तेलंगाना के CM का आरोप- दिल्ली के दलाल हमारे MLA खरीदने की कोशिश कर रहे
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भाजपा पर अपने विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था- दिल्ली के दलाल हमारे विधायकों को रिश्वत देकर खरीदने का काम कर रहे हैं। तेलंगाना के एक फार्महाउस में हमारे 4 विधायकों को 100 करोड़ रुपए की पेशकश की गई, लेकिन KCR के विधायक बिकने वाले नहीं। पढ़ें पूरी खबर...
तेलंगाना में जेपी नड्डा की कब्र बनाने पर विवाद
12 दिन पहले BJP और केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति के बीच खींचतान तब तेज हो गई, जब अज्ञात लोगों ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की कब्र खोद डाली। वाकया नलगोंडा जिले का है। जहां कुछ लोगों ने विरोध के लिए यह तरीका अपनाया। पहले कब्र खोदी उस पर फूल-माला चढ़ाई और वहीं BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर लगा दी। इस सांकेतिक कब्र के पास एक बोर्ड भी लगा है, जिसमें लिखा है- रीजनल फ्लोराइड मिटिगेशन एंड रिसर्च सेंटर चौटुप्पल। पूरी खबर यहां पढ़ें...
तेलंगाना में TRS नेता ने फ्री में बांटी चिकन-शराब, KCR दशहरे पर लॉन्च करेंगे राष्ट्रीय पार्टी, इसी खुशी में मनाया जश्न
तेलंगाना में TRS नेता की ओर से लोगों को फ्री में शराब की बोतलें और चिकन बांटने का मामला सामने आया था। तेलंगाना के CM केसी राव राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च करने जा रहे हैं। इस मौके पर TRS नेता राजनाला श्रीहरि ने 200 चिकन और 200 शराब की बोतलें खरीदीं और उन्हें हम्मालों में बांट दिया।
दरअसल, श्रीहरि और उनकी टीम ने सोमवार को वारंगल में कुलियों को एक सभा के लिए बुलाया, जहां तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और राज्य के आईटी और उद्योग मंत्री केटी रामाराव के कटआउट खड़े किए गए। इस दौरान श्रीहरि ने कहा कि दशहरे के अवसर पर CM केसीआर की ओर से लॉन्च की जाने वाली राष्ट्रीय पार्टी के लिए प्रार्थना की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.