मारपीट का एक वीडियो वायरल होने के बाद तेलंगाना भाजपा चीफ बंदी संजय कुमार के बेटे पर केस दर्ज किया गया है। VIDEO में बंदी संजय का बेटा भागीरथ एक साथी स्टूडेंट श्रीराम को लगातार थप्पड़ मारता नजर आ रहा है।
VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस ने महिंद्रा यूनिवर्सिटी की शिकायत पर FIR दर्ज की है। इसी यूनिवर्सिटी में भागीरथ और श्रीराम पढ़ते हैं। बंदी संजय कुमार ने इस मामले पर कहा- बच्चों में झगड़े और समझौते होते रहते हैं।
गालियों, घूसों और थप्पड़ों की बौछार करते दिखे
VIDEO में दिख रहा है कि भागीरथ लगातार एक लड़के को थप्पड़ मार रहा है। वह बचने की कोशिश करता है, लेकिन बच नहीं पाता। साथ ही भागीरथ के दोस्त भी हैं, वह भी उस लड़के को लगातार थप्पड़ मार रहे हैं। दूसरे वायरल VIDEO में भगीरथ और उसके दोस्त श्रीराम को अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं। एक साथी ने श्रीराम के मुंह पर घूंसा भी मारा।
श्रीराम को क्यों पीटा गया?
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भागीरथ ने अपने क्लासमेट की बहन से बदसलूकी किए जाने पर श्रीराम की पिटाई की। बंदी संजय कुमार के दफ्तर ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें श्रीराम लड़की के साथ बदसलूकी की बात कबूल करता और माफी मांगता दिखाई दे रहा है।
भाजपा चीफ के दफ्तर ने भी जारी किया वीडियो, माफी मांगता दिखा युवक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंदी संजय कुमार के दफ्तर से एक वीडियो जारी किया गया। हालांकि यह VIDEO सामने नहीं आया है। रिपोर्ट्स में कहा गया कि वीडियो में पिटने वाला युवक श्रीराम ये बात स्वीकार कर रहा है कि उसने लड़की के साथ बदसलूकी की। उसने कहा कि लड़की को आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे। जब भागीरथ ने बातचीत की तो उससे भी बदसलूकी की।
श्रीराम बोल रहा है- मैंने लड़की और भागीरथ से मिसबिहेव किया इसलिए थप्पड़ पड़े। यह घटना 2 महीने पहले की है। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था। इस वीडियो का कोई मतलब नहीं है। इसका इस्तेमाल करना रोक दीजिए।
भाजपा चीफ का आरोप- KCR राजनीतिक फायदा उठा रहे
बंदी संजय कुमार ने कहा कि इस वीडियो के जरिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। छात्रों में लड़ाई होती है और समझौते भी होते हैं। उन्हें बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहिए। पुलिस में शिकायत यूनिवर्सिटी ने की है, लेकिन मुख्यमंत्री के कहने पर। वह मुझे चुप करना चाहते हैं।
बंदी संजय कुमार की प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ, कहा था- इनसे सीखें
16-17 जनवरी को हुई भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंदी संजय कुमार की तारीफ की थी। तेलंगाना में उनकी प्रजा संग्राम यात्रा का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा था कि दूसरे नेताओं को इनसे सीखना चाहिए। बंदी ने मीटिंग में यात्रा पर एक घंटे का प्रेजेंटेशन भी दिया था। इस पर मोदी ने कहा था कि बंदी की यात्रा बताती है कि विपरीत हालात में भी काम कैसे किया जाता है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.