तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के विधायक कृष्ण मोहन रेड्डी ने मंगलवार को एक सरकारी अधिकारी का कॉलर पकड़ कर गाली-गलौज की। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना जोगुलम्बा गडवाल जिले के गडवाल की है। विधायक इसीलिए नाराज हो गए, क्योंकि उन्हें एक प्रोग्राम में देरी से बुलाया गया। दरअसल, गडवाल में एक स्कूल का उद्घाटन होना था, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही जिला परिषद की अध्यक्ष ने एक स्कूल का उद्घाटन कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
गडवाल में स्कूल का उद्घाटन करने पर जिला परिषद अध्यक्ष सरिता से विधायक नाराजगी जाहिर कर रहे थे। तभी पीछे से सरकारी गुरुकुल स्कूलों के क्षेत्रीय को-आर्डिनेटर ने कुछ टिप्पणी कर दी। इस बात पर विधायक भड़क गए और उनका कॉलर पकड़कर उन्हें धक्का दे दिया।
BJP ने विधायक से की माफी की मांग
भड़के विधायक को वहां मौजूद लोगों ने उन्हें शांत कराया। मामले में SP रंजन रतन कुमार ने कहा कि हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत मिलती है तब हम कार्रवाई करेंगे। वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने विधायक से माफी की मांग की है।
देश की ये बड़ी खबरें भी पढ़िए...
मेघालय में पुलिस फायरिंग, 6 की मौत:VIDEO वायरल होने के बाद हिंसा भड़की
असम-मेघालय सीमा पर मंगलवार सुबह पुलिस फायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में असम का एक फॉरेस्ट गार्ड भी है। बताया गया है कि सीमा से सटे जंगल से कुछ लोग ट्रक से तस्करी करके लकड़ी ले जा रहे थे। असम पुलिस और फॉरेस्ट विभाग ने उन्हें पश्चिम जयंतिया हिल्स के मुकरोह में रोका तो फायरिंग शुरू हो गई। पूरी खबर पढ़ें...
अस्पताल के सामने सड़क पर बच्चे का जन्म; VIDEO:महिला को भर्ती नहीं किया तो महिलाओं ने चादर से ढंका
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक महिला ने अस्पताल के बाहर सड़क पर बच्चे को जन्म दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि तिरुपति के मैटरनिटी अस्पताल ने महिला को भर्ती करने से इनकार कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.