• Hindi News
  • National
  • Bangalore Union Bank ATM Robbery; Man Stole Rs 20 Lakh To Marry Girlfriend | Bangalore News

गर्लफ्रेंड से शादी के लिए ATM से चुराए 20 लाख:ATM में गार्ड था आरोपी, कैश लोडिंग स्टाफ से दोस्ती कर पता लगाया था पासवर्ड

बेंगलुरु6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बेंगलुरु में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ATM के गार्ड ने ATM मशीन से 20 लाख रुपए चुरा लिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक ने गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए पैसे चुराए थे। इसके लिए उसने कुछ दिन पहले ही कैश लोडिंग स्टाफ के लोगों से दोस्ती की थी। बाद में किसी बहाने से उनकी डायरी से ATM के कैश कैसेट खोलने के पासवर्ड पता लगाया और घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 23 साल का आरोपी दीपोंकर नोमोसुद्रा असम का रहने वाला है। उसने 17 नवंबर को शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच पैसे चुराने की योजना बनाई थी। उसके पास से 14.2 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। आरोपी की 6 महीने पहले ही बेंगलुरु के विल्सन गार्डन के पास ATM में गार्ड की नौकरी लगी थी।

हालांकि, उसके पैसे चुराने का वीडियो CCTV में कैद हो गया, जिसमें उसने लाइट बंद करके पैसे चोरी किए और कपड़े भी बदले ताकि कैमरे में कैद होने के बाद भी उसे कोई पहचान न सके।

आरोपी दीपोंकर नोमोसुद्रा असम का रहने वाला है, 6 महीने पहले ही उसकी गार्ड की नौकरी लगी थी।
आरोपी दीपोंकर नोमोसुद्रा असम का रहने वाला है, 6 महीने पहले ही उसकी गार्ड की नौकरी लगी थी।

बैंक मैनेजर ने दी थी पुलिस को जानकारी
घटना की जानकारी दूसरे दिन सामने आई जब ATM से गार्ड और पैसे दोनों गायब मिले। इसके बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी, जिसमें आरोप लगाया गया कि नोमोसुद्र करीब 19 लाख 96 हजार रुपए लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा कि वह उसके घर असम भाग गया है।

आरोपी के पास से 14.2 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
आरोपी के पास से 14.2 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

चोरी का इरादा नही था, शादी के लिए पैसे चाहिए थे
पुलिस ने आरोपी को असम से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ IPC की धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका कोई इरादा नहीं था लेकिन उसे शादी करने थी और उसके पास खर्च के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उसने ये कदम उठाया।

5 लाख रुपए दोस्तों के साथ पार्टी करने में किए थे खर्च
आरोपी ने ये भी बताया कि उसने अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए 5 लाख रुपए खर्च किए थे। बाकी के पैसों से घर बनाने और होटल खोलने की योजना बनाई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी का पहले से कोई रिकॉर्ड नहीं है। फिलहाल उसे कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।

चोरी के मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

बैंक में बुजुर्ग के हाथ से बातों-बातों में चुरा ले गए रुपए

जयपुर के SBI बैंक में एक बुजुर्ग से 6 लाख रुपए चोरी करने का मामला सामने आया था। आरोपी बैंक कर्मचारी की तरह बुजुर्ग गणेश नारायण (85) से मिला था। सेविंग अकाउंट से रुपए निकालकर FD में डालने के लिए कहा। इस दौरान बुजुर्ग रुपए निकालकर पासबुक में एंट्री कराने पहुंचा। इसी दौरान बदमाश रुपए संभालने के बहाने रुपए लेकर भाग गया। पढ़ें पूरी खबर...