• Hindi News
  • National
  • The MLA Washed The Feet Of The Bank Manager For Not Getting A Loan Of Rs 6.6 Crore

हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए महाराष्ट्र के किसान ने मांगा लोन:खेती से कमाई नहीं हो रही, किराए से चलाएंगे हेलिकॉप्टर

मुंबईएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक किसान ने हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए 6.6 करोड़ रुपए का लोन मांगा है। किसान का कहना है कि खेती अब मुनाफे का सौदा नहीं है, इसीलिए वो हेलिकॉप्टर खरीदकर किराए पर चलाना चाहता है। बैंक लोन के लिए किसान ने बाकायदा आवेदन दिया है।

खेती में नहीं होता फायदा
औरंगाबाद जिले के टकटोड़ा गांव के किसान कैलास पतंगे ने गुरुवार को गोरेगांव के एक बैंक से संपर्क किया। उन्होंने हेलिकॉप्टर के लिए लोन एप्लाई किया। किसान ने बताया कि उनके पास दो एकड़ जमीन है। पिछले कुछ सालों से उन्हें खेती में फायदा नहीं मिल रहा है। बेमौसम बारिश और सूखे जैसे हालात ने उनकी कमाई कम कर दी है। उन्होंने आगे कहा कि बीते दो सालों में सोयाबीन की खेती की, लेकिन बेमौसमी बारिश के कारण मुझे अच्छा रिटर्न नहीं मिला।

हेलिकॉप्टर किराए पर चलाना चाहते हैं
किसान का कहना है कि बड़े सपने केवल अमीर आदमी को ही नहीं देखना चाहिए बल्कि बड़े सपने देखने का हक किसानों को भी है। उन्होंने बताया कि कई और व्यवसाय हैं, जिन्हे वो कर सकते हैं, लेकिन सभी में कंपटीशन है। पतंगे इसीलिए हेलिकॉप्टर खरीदकर उसे किराए पर चलाना चाहते हैं ताकि उन्हें अच्छा मुनाफा मिल सके।