• Hindi News
  • National
  • TMC's Gokhale Splurged Crowdfunding Funds On Wining, Dining; Got Cash From RG's Aide: ED

TMC नेता ने चंदे से मिले 1.07 करोड़ खर्च किए:ED का दावा- इसमें 23 लाख राहुल गांधी के करीबी ने दिए

नई दिल्ली5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
TMC के प्रवक्ता साकेत गोखले (फाइल फोटो)। - Dainik Bhaskar
TMC के प्रवक्ता साकेत गोखले (फाइल फोटो)।

TMC के प्रवक्ता साकेत गोखले पर चंदे से इकट्ठी की गई 1.07 करोड़ से अधिक रुपए निजी खर्च में इस्तेमाल करने का आरोप है। यह रकम सोशल वर्क के लिए जुटाई गई थी। इसमें से 23 लाख से ज्यादा रुपए राहुल गांधी के एक करीबी ने दिए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दावा किया है।

कोर्ट ने 31 जनवरी तक ED को कस्टडी सौंपी
ED ने गुजरात की साबरमती जेल से गोखले को गिरफ्तार करने के बाद एक स्थानीय अदालत से उनकी रिमांड मांगी थी। जहां ED ने कोर्ट में दिए अपने रिमांड नोट में गोखले पर ये आरोप लगाए हैं। इसके बाद कोर्ट ने गोखले को 31 जनवरी तक ED की कस्टडी में भेज दिया है।

ED ने कोर्ट में बताया कि गोखले ने कथित तौर पर एक संस्थान OurDemocracy.in के नाम से एक फर्जी दस्तावेज तैयार किया। फिर GiantTreeTech Private Limited नाम की कंपनी के जरिए कई लोगों से चंदा लिया। बाद में TMC नेता ने यह रुपए अपनी निजी जरूरतों पर खर्च किए।

23.54 लाख रुपए राहुल गांधी के करीबी ने दिए
ED के मुताबिक राहुल गांधी के सहयोगी अलंकार सवाई ने सालभर में गोखले को अकाउंट में 23.54 लाख रुपए भेजे। गोखले ने खुद जांच एजेंसी को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मैंने सोशल मीडिया से जुड़े कुछ कामों में सवाई की मदद की थी, जिसके एवज में पूर्व बैंकर सवाई ने गोखले को यह भुगतान किया है। बता दें कि गोखले राहुल गांधी की शोध टीम के प्रमुख हैं।

खबरें और भी हैं...