पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अहमदाबाद. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में संबोधित किया। ट्रम्प ने अपने संबोधन में सचिन तेंदुलकर से लेकर शोले-डीडीएलजे और महात्मा गांधी से लेकर विवेकानंद तक का जिक्र किया। हालांकि, पांच नामों का उच्चारण ट्रम्प ने गलत किया। मगर ट्रम्प के भाषण में जब-जब इन भारतीय हस्तियों का जिक्र आया, स्टेडियम में मौजूद श्रोताओं ने खुशी जताई।
राष्ट्रपति ट्रम्प के भाषण में बॉलीवुड और क्रिकेट
राष्ट्रपति ट्रम्प ने भाषण के दौरान कुछ गलतियां भी कीं
हिंदी में ट्वीट किया, इसमें भी गलती
मैं इसी लिए भारत आया हूँ, सद्भावना और प्रेम के साथ ताकि हम अपनी अभिलाषा प्रतीक अपनी सांझेदारी और अविश्वसनीय विस्तार सकें l pic.twitter.com/gywJmRek1Y
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 24, 2020
ओबामा के 5 साल बाद ट्रम्प ने किया ‘डीडीएलजे’ का जिक्र
शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ पहली ऐसी फिल्म है, जिसका जिक्र अमेरिका के दो राष्ट्रपति कर चुके हैं। 27 जनवरी 2015 को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में भाषण दिया था। तब ओबामा ने हल्के-फुल्के अंदाज में ‘सेनोरिटा..बड़े-बड़े शहरों में....’ कहा था। इसके बाद उन्होंने लोगों से कहा- आगे आप मेरा मतलब समझ गए होंगे। दरअसल, यह डीडीएलजे का फेमस डायलॉग था। ये शाहरुख, काजोल से कहते हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प ने भी अपने भाषण में डीडीएलजे और शोले का जिक्र किया।
सचिन तेंडुलकर का गलत नाम लेने पर आईसीसी ने चुटकी ली
Sach-
— ICC (@ICC) February 24, 2020
Such-
Satch-
Sutch-
Sooch-
Anyone know? pic.twitter.com/nkD1ynQXmF
पॉजिटिव- आज आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएंगे और आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में भी मान-सम्मान बना रहेगा। नेग...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.