शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने सोमवार को RSS- BJP को हिंदुत्व के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा कि RSS प्रमुख मोहन भागवत मस्जिद गए थे, तो क्या उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया? जब बीजेपी ने पीडीपी के साथ गठबंधन किया तो क्या उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया था? वे जो कुछ भी करते हैं वह सही है और जब हम कुछ करते हैं, तो हम हिंदुत्व छोड़ देते हैं, यह सही नहीं है।
सोमवार को बाल ठाकरे की जयंती पर मीडिया से चर्चा के दौरान उद्धव ने महाराष्ट्र की मौजूदा शिंदे सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा- अभी तक महाराष्ट्र में चुनाव की कोई घोषणा नहीं हुई है। मैं देशद्रोहियों (शिंदे गुट) को चुनाव कराने की चुनौती देना चाहता हूं... अगर उनमें (शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी में) दम है तो उन्हें चुनाव की घोषणा करनी चाहिए।
उद्धव की शिवसेना ने वंचित बहुजन आघाड़ी के साथ गठबंधन किया
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने डॉ. बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी के साथ गठबंधन किया है।
इस मौके पर उद्धव ने ये भी कहा-
गठबंधन महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया बदलाव लाएगा: प्रकाश अंबेडकर
वहीं वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर शिवसेना (यूबीटी) और वीबीए का गठबंधन महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया बदलाव लाएगा। इस कदम से राजनीतिक समीकरण बदलेंगे। ऐसे उदाहरण सामने आए हैं, जहां कुछ पार्टियों ने अपने सहयोगियों को कम करने और खत्म करने की कोशिश की, लेकिन राजनीतिक दल की जीत का फैसला करना लोगों पर निर्भर है। हमारे देश की इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कोई नहीं बदल सकता है।
RSS से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...
मुस्लिमों को यवन सर्प कहते थे RSS प्रमुख हेडगेवार: भागवत बोले- इस्लाम को देश में खतरा नहीं; क्या मुस्लिमों पर बदला संघ का स्टैंड?
‘इस्लाम को देश में कोई खतरा नहीं है, लेकिन उसे 'हम बड़े हैं' का भाव छोड़ना पड़ेगा।’ RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत ने 11 जनवरी 2023 को ‘ऑर्गेनाइजर’ पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में ये बात कही। पढ़ें पूरी खबर...
संघ के बारे में अच्छा सुनने की आदत नहीं रही:RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- मांसाहार नहीं होगा तो कत्लखाने खुद बंद हो जाएंगे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने पानी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मांसाहार प्रोसेसिंग में अनाप-शनाप पानी खर्च होता है। मांसाहार नहीं होगा, तो कत्लखाने खुद ही बंद हो जाएंगे। इससे प्रदूषण भी होता है। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.