• Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates; UP Election | Russia Ukraine War | Rajasthan Delhi MP Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai

भास्कर LIVE अपडेट्स:गुरुग्राम में तेज रफ्तार लग्जरी कार की टक्कर से 4 डिलीवरी ब्वॉय की मौत; पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में लिया

नई दिल्लीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के गुरुग्राम में तेज रफ्तार लग्जरी कार ने गोल्फ कोर्स रोड पर 2 बाइक पर सवार स्विगी के 4 डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक- चारों युवक DLF फेस-1 से चक्करपुर की ओर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार बिहार निवासी जितेंद्र मंडल व रजनीश मंडल, उत्तराखंड के गोपाल सिंह अधिकारी और मध्यप्रदेश के गोविंद एक रेस्टोरेंट से लौट रहे थे।

मणिपुर में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, 13 वाहन क्षतिग्रस्त

मणिपुर में हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए वाहन।
मणिपुर में हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए वाहन।

मणिपुर में दूसरे चरण के चुनाव से एक दिन पहले हिंसा की खबरे हैं। काकचिंग खुनौ में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच बुधवार रात झड़प हुई है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, बीती रात करीब 11.30 बजे हुई हिंसा के दौरान 8 दोपहिया और चार पहिया वाहनों सहित 13 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इन वाहनों को पलट दिया गया था, जिसमें पुलिस जिप्सी भी शामिल है।

बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में 28 फरवरी को वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण में 5 मार्च को वोटिंग होगी। मणिपुर विधानसभा में 60 सीटें हैं और यहां फिलहाल भाजपा की सरकार है। मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है।

आज की अन्य बड़ी खबरें...

दिल्ली हाईकोर्ट ने उमर खालिद की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा, 14 मार्च को आएगा फैसला

उमर खालिद पर 2020 में दिल्ली में हुए दंगे के लिए साजिश रचने का आरोप है।
उमर खालिद पर 2020 में दिल्ली में हुए दंगे के लिए साजिश रचने का आरोप है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने खालिद की जमानत याचिका पर फैसले को सुरक्षित रखा है। मामले में कोर्ट 14 मार्च को अपना फैसला सुनाएगा।

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में CAA और NRC प्रोटेस्ट के दौरान दंगा भड़का था। खालिद पर आरोप है कि उसने दिल्ली में 2020 के दंगों के दौरान हिंसा भड़काया और पुलिस अधिकारियों पर हमले की साजिश रची। दंगे के दौरान दिल्ली में 53 लोग मारे गए थे और करीब 700 लोग घायल हुए थे।

देश में बनेंगी लाइट टैंक, रक्षा मंत्रालय ने फंड की दी मंजूरी

PM नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय ने रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया के मेक- I श्रेणी के तहत डिजाइन और विकास के लिए भारतीय इंडस्ट्री को 4 प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग की है। इनमें आर्मी के लिए लाइट टैंक और भारतीय सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ भारतीय वायुसेना के संचार उपकरण, ग्राउंड-आधारित सिस्टम के साथ एयरबोर्न इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल पॉड और एयरबोर्न स्टैंड-ऑफ जैमर शामिल हैं।

नवाब मलिक को 7 मार्च तक कस्टडी में भेजा, हॉस्पिटल में होने के कारण ASG रिकॉर्ड नहीं कर सकी थी स्टेटमेंट

अदालत में मलिक की आगे की कस्टडी को लेकर तकरीबन दो घंटे तक बहस हुई है। ED की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने पक्ष रखा, जबकि मलिक की ओर से अमित देसाई और तारक सैय्यद ने पैरवी की है।
अदालत में मलिक की आगे की कस्टडी को लेकर तकरीबन दो घंटे तक बहस हुई है। ED की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने पक्ष रखा, जबकि मलिक की ओर से अमित देसाई और तारक सैय्यद ने पैरवी की है।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के परिवार से जमीन खरीदने से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को 7 मार्च तक के लिए ED की कस्टडी में भेजा गया है। कुछ देर पहले मेडिकल करवाने के बाद उन्हें अदालत में फिर से पेश किया गया।

ED की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह बहस कर रहे हैं, जबकि मलिक की ओर से अमित देसाई और तारक सैय्यद पैरवी कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

सुप्रीम कोर्ट का निकाय चुनावों में 27% ओबीसी आरक्षण लागू करने से इनकार, सीएम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

SC महाराष्ट्र में होने वाले महानगर पालिका चुनाव में 27% ओबीसी आरक्षण लागू करने से इनकार कर दिया है।
SC महाराष्ट्र में होने वाले महानगर पालिका चुनाव में 27% ओबीसी आरक्षण लागू करने से इनकार कर दिया है।

महाराष्ट्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से ओबीसी आरक्षण को लेकर बड़ा झटका लगा है। SC ने गुरुवार को महाराष्ट्र में जल्द होने वाले महानगर पालिका चुनाव में 27% ओबीसी आरक्षण लागू करने से मना कर दिया है। राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग से कहा कि वह महाराष्ट्र पिछड़ा वर्ग आयोग की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर कोई कदम न उठाए। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि पिछड़ेपन पर यह रिपोर्ट बिना उचित अध्ययन के तैयार की गई है।

कोर्ट के इन निर्देशों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने आगे के कदमों पर चर्चा करने के लिए दोपहर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। ओबीसी आरक्षण पर पिछड़ा वर्ग आयोग की अंतरिम रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसे महाराष्ट्र सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इसका सबसे बड़ा असर मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनावों में देखने को मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस ने UNSC में मतदान से दूर रहने का किया समर्थन

विदेश मामलों की सलाहकार समिति की बैठक में राहुल गांधी ने चीन और पाकिस्तान के रूस के करीब आने का मुद्दा उठाया।
विदेश मामलों की सलाहकार समिति की बैठक में राहुल गांधी ने चीन और पाकिस्तान के रूस के करीब आने का मुद्दा उठाया।

यूक्रेन मामले पर आज सुबह विदेश मामलों की सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें राहुल गांधी ने चीन और पाकिस्तान के रूस के करीब आने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अभी प्राथमिकता यूक्रेन से छात्रों को निकालना है। कांग्रेस नेताओं ने UNSC में मतदान से दूर रहने के सरकार के रुख का समर्थन किया। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि सलाहकार समिति की बैठक में सामरिक और मानवीय पहलुओं पर अच्छी चर्चा हुई।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ने ट्वीट करके लिखा- हमारे सवालों और चिंताओं पर स्पष्ट प्रतिक्रियाओं के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी टीम को मेरा धन्यवाद। यही वह भावना है, जिसमें विदेश नीति चलाई जानी चाहिए।

फ्यूचर और रिटेल के वकील कोर्ट के बाहर सेटल करेंगे, रिलायंस की डील का है मामला

अमेजन ने कुछ कांट्रैक्ट के उल्लंघन का हवाला देते हुए 2020 के बाद से रिलायंस को फ्यूचर की असेट सेल को रोक कर रखा है।
अमेजन ने कुछ कांट्रैक्ट के उल्लंघन का हवाला देते हुए 2020 के बाद से रिलायंस को फ्यूचर की असेट सेल को रोक कर रखा है।

फ्यूचर ग्रुप और अमेजन के वकील कोर्ट के बाहर मामले को सेटल करेंगे। गुरुवार को दोनों के बीच इस तरह की सहमति बनी है। यह मामला रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप के बीच हुए सौदे को लेकर है। 18 महीने पुरानी इस डील को लेकर दोनों पक्ष आपसी सहमति पर राजी हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दोनों पक्षों को 12 दिन का समय दिया है, ताकि वे किसी फाइनल डिसीजन पर पहुंच सकें। अमेजन के सीनियर वकील गोपाल सुब्रमणियन ने कहा कि हम एक सोल्यूशन दे रहे हैं जिसके जरिए इसे हल किया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर...

SC में दायर हुई यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बचाने की याचिका

यूक्रेन से भारतीयों को लेकर एयरफोर्स के तीन ग्लोबमास्टर दिल्ली पहुंच चुके हैं।
यूक्रेन से भारतीयों को लेकर एयरफोर्स के तीन ग्लोबमास्टर दिल्ली पहुंच चुके हैं।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने वॉर जोन में फंसे स्टूडेंट्स की वतन वापसी को लेकर एक याचिका दायर की है। जिस पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए CJI एनवी रमन्ना ने कहा कि क्या हम पुतिन को युद्ध रोकने का निर्देश दे सकते हैं? हालांकि कोर्ट ने कहा है कि उनके साथ हमारी सहानुभूति है। हम अटॉर्नी जनरल से हेल्प करने के लिए कहेंगे। आप रुकिए, हम इस पर बात करते हैं। याचिका कश्मीर से आए वकील ने दायर की है। जिसमें कहा गया है कि यूक्रेन की सीमा में 213 भारतीय फंसे हैं और उनमें ज्यादातर लड़कियां हैं। जो माइनस फ्रीजिंग तापमान में 6 दिन से फंसे हैं।

चेन्नई एयरपोर्ट पर तैनात CISF जवान ने अपनी SLR से खुद को मारी गोली

चेन्नई एयरपोर्ट पर तैनात 26 साल के CISF जवान ने आत्महत्या कर ली। चेन्नई पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल ने अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के बाथरूम में अपनी सेल्फ लोडिंग राइफल (SLR) से खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, आत्महत्या के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।

क्वाड नेताओं की आज वर्चुअल मीटिंग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी होंगे शामिल

क्वाड नेताओं की आज वर्चुअल मीटिंग होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। बैठक में पीएम मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के PM फुमियो किशिदा, ऑस्ट्रेलिया PM स्कॉट मॉरिसन सहित सभी नेता इंडो-पेसिफिक में जरूरी डेवलपमेंट के बारे में चर्चा करेंगे। इसके अलावा ये सभी नेता रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी आज चर्चा कर सकते हैं।

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 116 डॉलर प्रत‍ि बैरल हुए

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में 4% की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 116 डॉलर प्रत‍ि बैरल और डब्‍ल्‍यूटीआई 115 डॉलर प्रत‍ि बैरल के पार पहुंच गई है। 3 मार्च 2022 तक देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह लगातार 119वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव देखने को नहीं मिला है। जिसकी वजह से देश की मेट्रो सिटीज के अलावा कई शहरों में पेट्रोल के दाम करीब चार महीने से नहीं बदले हैं।

संसद की सलाहकार समिति की बैठक में यूक्रेन पर जानकारी देंगे विदेश मंत्री

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से भारत ने कीव और अन्य शहरों में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया है। इसके तहत अब तक 10 फ्लाइट से हजारों भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। इसी बीच गुरूवार को विदेश मामलों पर संसद की सलाहकार समिति की बैठक होने वाली है। बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर यूक्रेन मसले पर समिति के सदस्यों को जानकारी दे सकते हैं।

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज छठवें चरण की वोटिंग

CM योगी की गोरखपुर सदर समेत 57 सीटों पर मतदान हो रहा है।
CM योगी की गोरखपुर सदर समेत 57 सीटों पर मतदान हो रहा है।

यूपी में आज यानी 3 मार्च को विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में में 57 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है कि क्योंकि इसमें राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सदर सीट पर भी वोटिंग होगी। वहीं बीजेपी से समाजवादी पार्टी में आए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की फाजिलनगर सीट पर भी जनता अपना फैसला करेगी।

यूपी में अब तक पांच चरणों में मतदान हो चुके हैं। इनमें प्रदेश की 57 जिलों की 292 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपना फैसला दे चुके हैं। आज छठवें चरण के बाद सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को होगा, वहीं 10 मार्च को काउंटिंग होगी। पूरी खबर पढ़ें...

पेश होगा गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार का पहला बजट

सितंबर 2021 में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया था।
सितंबर 2021 में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया था।

गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई आज प्रदेश का बजट पेश करेंगे। यह भूपेंद्र पटेल सरकार का पहला बजट है। पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया था।

वाराणसी में एक मंच पर दिखेंगे अखिलेश यादव और ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वाराणसी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए वोट मांगती नजर आएंगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वाराणसी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए वोट मांगती नजर आएंगी।

पश्चिम बंगाल में नगरपालिका चुनाव में जीत हासिल करने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री आज यूपी में समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगती नजर आएंगी। ममता बनर्जी गुरूवार को वाराणसी में सपा नेता अखिलेश यादव के साथ रैली करेंगी। खास बात यह है कि आज यूपी में छठवें चरण के लिए मतदान हो रहा है, ऐसे में अखिलेश और ममता का एक मंच पर होना काफी अहम माना जा रहा है।

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की कार का एक्सीडेंट

एक युवती ने वसुंधरा राजे की मर्सिडीज को टक्कर मार दी, हालांकि राजस्थान की पूर्व सीएम को चोट नहीं आई।
एक युवती ने वसुंधरा राजे की मर्सिडीज को टक्कर मार दी, हालांकि राजस्थान की पूर्व सीएम को चोट नहीं आई।

जयपुर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मर्सिडीज को एक युवती ने कार से टक्कर मार दी। हालांकि राजे को कोई चोट नहीं आई हैं। बताया जा रहा है कि युवती ने राजे से माफी मांगी । राजे ने भी कहा- कोई बात नहीं, लेकिन कार धीरे और सावधानी से चलाओ। पूरी खबर पढ़ें...