• Hindi News
  • National
  • Vice Admiral Girish Luthra Singing Ghar Se Nikalte Hi Viral Hd Video: Latest Videos And Updates Dainik Bhaskar Hindi

Viral Video: नेवी के वाइस एडमिरल ने ऐसा गाया गाना कि सामने बैठा हर कोई उन्हें सुनता ही रह गया, आखिरी में तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया पूरा हॉल

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

वीडियो डेस्क. वाइस एडमिरन (रिटा.) गिरीश लूथरा का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें नेवी के एक इवेंट में वह उदित नारायण का गाना गाते हैं। घर से निकलते ही...कुछ दूर चलते ही...पर गिरीश का परफॉर्मेंस देखने लायक है। गिरीश इसी साल 31 जनवरी को रिटायर हुए हैं। मई 2016 में वह वेस्टर्न नेवल कमांड के हेड थे। उनकी गायकी तब भी जारी थी और रिटायरमेंट के बाद भी।


बता दें, ये वीडियो एक साल पहले का बताया जा रहा है, लेकिन हाल ही में 5 मार्च 2019 को पहली बार अपलोड किया गया, जिसके बाद काफी शेयर किया जा रहा है।