- Hindi News
- National
- Vijay Diwas 2021 Photos; Narendra Modi Tribute To 1971 Indian Army War Heroes
50वें विजय दिवस की PHOTOS:कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाने वाली 4 मशालें दिल्ली पहुंचीं, मोदी ने उनकी ज्वाला अमर जवान ज्योति में समाहित की
आज उस स्वर्णिम पल को 50 साल हो गए हैं जब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को हराकर बांग्लादेश को आजादी दिलाई थी। 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना ने बांग्लादेश के लोगों को पाक फौज के जुल्मों से मुक्ति दिलाई थी।
हर साल की तरह इस बार भी देशभर में विजय दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर भारत को विजय दिलाने के लिए शहादत देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। पिछले एक साल में कश्मीर से कन्याकुमारी तक सफर करने वाली 4 मशालें भी वॉर मेमोरियल लाई गईं। PM मोदी ने उनकी ज्वाला अमर जवान ज्योति में समाहित की। आगे फोटो में देखिए विजय दिवस...
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमर जवान ज्योति पर माल्यार्पण कर युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
PM मोदी के पहुंचने से पहले युद्ध स्मारक में 16 दिसंबर 2020 को रवाना की गई 4 मशालें भी लाई गईं। प्रधानमंत्री ने इन मशालों का स्वागत किया।
इन 4 मशालों को देशभर में 1971 युद्ध के परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेता सैनिकों के गांव ले जाया गया। इनकी अग्नि को इकट्ठा कर 1 मशाल जलाई गई।
नई मशाल की अग्नि अमर जवान ज्योति में समाहित की गई। इस तरह 1 साल पहले युद्ध स्मारक से देशभर की यात्रा के लिए निकली अग्नि लौट कर फिर यहां आ गई।
युद्ध स्मारकर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने के साथ सेना के कई अधिकारी भी मौजूद थे। PM मोदी ने युद्ध में शहीद होने वाले जवानों को सलामी दी।
PM मोदी ने कहा, '50वें विजय दिवस पर मैं मुक्तियोद्धाओं, वीरांगनाओं और भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान को याद करता हूं।'