- Hindi News
- National
- History Sheeter Vikas Dubey Kanpur Encounter Photos | UP Gangster Vikas Dubey Killed In Police Encounter In Uttar Pradesh Kanpur
एनकाउंटर स्पॉट से फोटोज:विकास दुबे ने झाड़ियों की तरफ भागते हुए पुलिस पर फायरिंग की, जिस जगह यह गैंगस्टर मारा गया, वहां के फोटोज देखिए
नौबस्ता और सचेंडी थाना क्षेत्र (कानपुर जिला) के बीच भौती की यह वही जगह है जहां विकास दुबे मारा गया। स्पॉट पर जो पिस्टल नजर आ रही है, यह विकास ने एक एसटीएफ जवान से छीनी थी। इसी से उसने फायरिंग की।
- विकास दुबे और उसके गैंग ने 2 और 3 जुलाई की रात पुलिस पार्टी पर हमला किया था
- 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी, 8 दिन बाद विकास कानपुर से 17 किमी दूर मारा गया
8 पुलिसकर्मियों की मौत का जिम्मेदार विकास दुबे 8 दिन बाद कानपुर में ढेर कर दिया गया। विकास को गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद यूपी एसटीएफ उसे कानपुर ला रही थी। कानपुर से 17 किलोमीटर पहले पुलिस की गाड़ी पलटी। विकास ने एक एसटीएफ जवान की पिस्टल छीनी और भागने की कोशिश की। उसकी फायरिंग और गाड़ी पलटने से कुल चार एसटीएफ जवान घायल भी हुए। जवाबी फायरिंग में यह गैंगस्टर मारा गया। यहां हम आपको एनकाउंटर स्पॉट की चुनिंदा फोटोज दिखा रहे हैं।
यह गन एसटीएफ के उन दो जवानों की हैं जो विकास से एनकाउंटर के दौरान घायल हुए। पुलिस इन्हें अपने कब्जे में ले चुकी है।
एनकाउंटर के वक्त विकास वही कपड़े पहने था, जो उसने गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में गिरफ्तारी के वक्त पहन रखे थे।
ये वही गाड़ी है जिसमें विकास दुबे को ले जाया जा रहा था। गाड़ी पूरी तरह नहीं पलटी, बल्कि एक तरफ का गेट दब गया था।
एनकाउंटर वाली जगह पर मौजूद एसटीएफ के जवान और दूसरे लोग।
घटनास्थल पर मौजूद एसटीएफ और फोरेंसिक टीम। कानपुर में रात करीब 2 बजे से तेज बारिश हो रही थी।
यह फोटो एक टोल नाके की है। इसी गाड़ी में विकास दुबे था। कुछ देर बाद यही गाड़ी पलट गई।
विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ला रही एसटीएफ टीम के काफिले में करीब 11 गाड़ियां थीं। यह सभी गाड़ियां हायर की गईं थीं।
कानपुर शूटआउट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1.हिस्ट्रीशीटर बोला- एनकाउंटर के डर से पुलिस टीम पर गोलियां चलाई थीं, इसका अफसोस है; मंदिर में बैठकर बहुत रोया
2. गैंगस्टर की गिरफ्तारी, चश्मदीद की जुबानी / सुरक्षाकर्मी 2 घंटे तक विकास के आगे-पीछे घूमे, पूछा- जूता स्टैंड मैं बैग रख दूं; पकड़ाया तो हाथापाई करने लगा
3. उज्जैन में ऐसे हुई विकास दुबे की गिरफ्तारी : वीआईपी दर्शन के लिए 250 रु की रसीद कटवाई, दर्शन के बाद लौटा और पुलिस से कहा- मैं विकास दुबे, मुझे पकड़ लो
4. कानपुर शूटआउट की इनसाइड स्टोरी / सीओ-एसओ की आपसी खींचतान में 8 पुलिसवालों की जान गई, नेताओं से लेकर सीनियर पुलिस अफसर तक सवालों के घेरे में
5. कानपुर शूटआउट: 24 घंटे में 3 एनकाउंटर / विकास दुबे का करीबी प्रभात मिश्रा कानपुर में मारा गया, दूसरा साथी बऊआ दुबे इटावा में ढेर