दुनिया के सबसे छोटी हाइट के बॉडीबिल्डर को मिली दुल्हन:3 फीट 4 इंच के प्रतीक के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंस्टाग्राम पर 2 लाख फॉलोअर्स

मुंबई10 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

महाराष्ट्र में 3 फीट 4 इंच के दुनिया के सबसे छोटे बॉडी बिल्डर प्रतीक विठ्ठल मोहिते ने हाल ही में 4 फीट 2 इंच लंबी लड़की से शादी की है। लड़की का नाम जया है। प्रतीक ने 2021 में दुनिया के शॉर्टेस्ट कॉम्पिटिटिव बॉडी बिल्डर का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब जीता था। उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख फॉलोअर्स भी हैं।

प्रतीक ने अपनी शादी की कई सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह काफी खुशी से डांस भी कर रहे हैं।
प्रतीक ने अपनी शादी की कई सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह काफी खुशी से डांस भी कर रहे हैं।

प्रतीक ने अपनी शादी की फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इनमें वह शादी की रस्में करते और डांस करते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतीक 28 साल के हैं और जया 22 साल की। प्रतीक जया से चार साल पहले मिले थे। दोनों के बीच प्यार हुआ और कुछ समय बाद उन्होंने सगाई कर ली। उनकी शादी 13 मार्च को हुई है।

प्रतीक मोहिते ने जया को शादी के लिए दिसंबर 2022 में प्रपोज किया था। हाल ही में दोनों ने रिवाजों के साथ शादी कर ली है।
प्रतीक मोहिते ने जया को शादी के लिए दिसंबर 2022 में प्रपोज किया था। हाल ही में दोनों ने रिवाजों के साथ शादी कर ली है।

2016 में करियर की शुरुआत की, 2021 में जीता खिताब
प्रतीक ने 2012 में अपने बॉडी बिल्डिंग करियर की शुरुआत की थी। पहले उन्होंने अपने कद की वजह से एक्सरसाइज करने और जिम के इक्विपमेंट पकड़ने में परेशानी आती थी। लेकिन, उन्होंने इन परेशानियों से हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करते रहे। उन्होंने पहली बार 2016 में एक बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन में भाग लिया।

प्रतीक के इंस्टाग्राम पर 200k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यहां उन्हें अमेरिकी सिंगर स्नूप दॉग भी फॉलो करते हैं।
प्रतीक के इंस्टाग्राम पर 200k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यहां उन्हें अमेरिकी सिंगर स्नूप दॉग भी फॉलो करते हैं।

उनकी लगन और बॉडी-बिल्डिंग कॉम्पटीशन में उन्हें मिले अच्छे कॉमेंट्स को देखकर उनके दोस्तों ने उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड खिताब के लिए अप्लाई करने का सुझाव दिया। सबकी बात मानकर उन्होंने इस खिताब के लिए अपना नाम दिया। 2021 में उन्होंने यह खिताब जीत लिया।

उन्होंने कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब हासिल करना मेरा सपना था। इसे हासिल करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं बहुत खुश हूं और अब तक यह मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

प्रतीक ने 50 से ज्यादा प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और अब उभरते हुए बॉडी बिल्डरों के लिए एक पर्सनल ट्रेनर के रूप में काम करते हैं।
प्रतीक ने 50 से ज्यादा प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और अब उभरते हुए बॉडी बिल्डरों के लिए एक पर्सनल ट्रेनर के रूप में काम करते हैं।

नौकरी न होने की वजह से चार साल पहले शादी से इनकार कर दिया था
प्रतीक ने बताया कि चार साल पहले उनके परिवार ने उनकी शादी के लिए रिश्ते देखने शुरू किए। उन्हें प्रतीक के कद से मेल खाने वाली जया मिलीं। तब प्रतीक ने शादी से इनकार कर दिया क्योंकि उनके पास कोई नौकरी नहीं थी। उन्हें लगा कि अगर नौकरी नहीं होगी तो शादी के बाद अपनी पत्नी का खयाल नहीं रख पाऊंगा, अच्छी जिंदगी नहीं दे पाऊंगा।

प्रतीक ने कहा कि जया ने मुझे पहली नजर में ही पंसद कर लिया था, लेकिन मैं चाहता था कि पहले मेरे पास नौकरी हो।
प्रतीक ने कहा कि जया ने मुझे पहली नजर में ही पंसद कर लिया था, लेकिन मैं चाहता था कि पहले मेरे पास नौकरी हो।

हालांकि जया उन्हें पहली नजर में ही पसंद आ गई थीं। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि जया को भी मैं पसंद हूं। वह मुझसे काफी इंप्रेस थी। अब जब में इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हो गया था तो मैंने शादी कर ली। जया न केवल मेरे कद की है, बल्कि हम दोनों के विचार भी मेल खाते हैं और हम साथ में बहुत खुश रहते हैं।

प्रतीक की यह तस्वीर 2013 की है, उन्होंने मीडिया में बताया कि उनकी लाइफ मे काफी उतार-चढ़ाव आए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
प्रतीक की यह तस्वीर 2013 की है, उन्होंने मीडिया में बताया कि उनकी लाइफ मे काफी उतार-चढ़ाव आए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

3 फीट का दूल्हा वरमाला के वक्त घुटनों पर बैठा, हाइट कम लेकिन सोच बड़ी

जोधपुर में इन दिनों एक शादी काफी चर्चा में है। 26 जनवरी को 3 फीट हाइट वाले कपल ने सात फेरे लिए और शादी के बंधन मे बंधे। शादी से पहले ही साक्षी और ऋषभ की स्टोरी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा था। दोनों ने सगाई के बाद तय किया था कि वे अपना इंस्टा पेज बनाएंगे।​​​​​​​ पूरी खबर यहां पढ़ें...

3 फीट की दुल्हन को मिला 3.5 फीट का दूल्हा, यूट्यूब पर लड़के की हाइट देख लगा परफेक्ट है जोड़ी​​​​​​​

रामपुर में यूट्यूब ने अनूठी जोड़ी बना दी थी। दूल्हे की हाइट 3.5 फीट है, तो दुल्हन की 3 फीट। लड़की के परिवार वालों को 10 साल से बेटी की हाइट के बराबर के लड़के की तलाश थी। यू ट्यूब ने उनकी इस तलाश को पूरा कर दिया था। पूरी खबर यहां पढ़ें...