• Hindi News
  • सांई निलियम सांई निलियम

सांई निलियम सांई निलियम

7 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पटना. जदयू विधायक की धमकी का मामला बुधवार को विधान परिषद में जोरदार तरीके से उठा। परिषद के भीतर व बाहर भाजपा सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया। गोपालपुर से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल की विरोधियों पर की गई टिप्पणी को विपक्षी भयाक्रांत करने वाला बता रहें थे।
भाजपा के लालबाबू प्रसाद ने विधान परिषद के बाहर कहा कि गोपाल मंडल भाजपा नेता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किए हैं। विधायक ने भाजपा नेताओं के घर में घुस कर मारने की धमकी दी है।
विधान परिषद के बाहर पोस्टर के साथ प्रदर्शन करते भाजपा नेताओं ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि गोपाल मंडल कहते हैं कि उनका एक पैर जेल में रहता है। इससे वे क्या जताना चाहते हैं। इससे स्पष्ट होता है कि आपराधिक तत्वों को सत्ता का समर्थन प्राप्त है। अगर कोई विरोध का स्वर उठाएगा तो सत्ता पोषित अपराधी उनके घरों में घुसकर मारपीट करेंगे। इस प्रकार की स्थिति लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।
विधायक की धमकी के बाद हमलोग खुद को सुरक्षित नहीं मान रहे। अखबार व चैनलों पर विधायक का बयान आ रहा है और इसमें वे खुलकर इन बातों को कह रहे हैं और पार्टी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। हालांकि, विधायक के बयान पर मचे सियासी घमासान के बीच महागठबंधन के नेताओं ने भी उनके बयान को अनुचित करार दिया है।
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसे शब्दों का प्रयोग सार्वजनिक जीवन में करना गलत है। मैं इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग का विरोधी रहा हूं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में किसी प्रकार की बात को रखने से पहले शब्दों को नापना-तोलना जरूरी है।