पटना. जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल ने बेहद विवादित बयान दिया है। एक प्रोग्राम के दौरान मंडल ने कहा- "मैं अब हत्या की राजनीति ही करूंगा और हत्या करवाऊंगा।" गोपाल ने आरोप लगाया कि विपक्ष उनके खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहा है। जेडीयू ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गोपाल को पार्टी से छह वर्षो के लिए निलंबित कर दिया है। पहले भी हत्या करता था, अब भी करूंगा...
- भागलपुर के एक स्कूल में रविवार रात कवि सम्मेलन के दौरान मंडल ने यह बयान दिया।
- मंडल ने कहा, "पहले हत्या करता था, अब फिर करूंगा हत्या।"
- उन्होंने आगे कहा, "विपक्ष मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगा रहा है। इसलिए मैं एक बार फिर से बंदूक उठाऊंगा और हत्या करूंगा।"
- विधायक ने लोगों से कहा, "आप सभी तो मुझे वोट नहीं देते, फिर भी मैं आपकी सुरक्षा करूंगा। मेरे पास पर्याप्त मात्रा में बारूद और बंदूक हैं।"
नीतीश कुमार ने शराब बंद की तो क्या हुआ? गांजा-भांग तो है न?
- मंडल ने कहा कि सरकार का शराबबंदी का फैसला गलत है, क्योंकि सुरा-सुंदरी तो स्वर्ग में रहने वाले लोगों को भी पसंद है।
- उन्होंने कहा, "बिहार के लोग शराब पीना कैसे छोड़ देंगे? होली में तो बिना शराब के मन ही नहीं डोलता है।"
- उन्होंने कहा कि अगर नीतीश जी शराब बंद कर देंगे तो क्या हुआ? घर का गांजा और भांग तो है न?
पहले कहा था- मेरा एक पैर जेल में रहता है, दूसरा बाहर
- 28 फरवरी को भी गोपाल मंडल ने एक विवादित बयान दिया था।
- तब उन्होंने कहा था, "मेरे कार्यकर्ता के साथ जो जात-पात करेगा, उसकी जीभ काटने में मुझे एक मिनट भी नहीं लगेगा।"
- मंडल ने आगे कहा था, "एक समय था जब एक नेता का फतवा जारी होता था तो उस समय भी गोपाल मंडल बर्दाश्त नहीं करता था। अब तो मैं औकात वाला हो गया हूं। मेरा एक पैर जेल में रहता है, दूसरा बाहर। जब जेल गया तब ही नेता बना।"
जदयू ने दोनों बड़बोले नेताओं को किया निलंबित
- जदयू ने अपने दो बड़बोले नेताओं MLA गोपाल मंडल और MLC राण गंगेश्वर को निलंबित किया है।
- मंगलवार को जदयू की कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया।
- प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हत्या की राजनीति की बात कहना आपत्तिजनक है।
- इसी तरह राणा गंगेश्वर ने भी राष्ट्रगान पर गलत बयान दिया है।
- दोनों नेताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
- जदयू के बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी चर्चा की गई थी।
जदयू MLC ने कहा- राष्ट्रगान गुलामी का प्रतिक
- समस्तीपुर में जदयू विधान पार्षद राण गंगेश्वर ने विवादित बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया है।
- राणा ने कहा कि राष्ट्रगान गुलामी का प्रतिक है। यह गाना हमलोगों के शोषण करने वालों का गुणगान करता है।
- विवादित बयान के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
- हंगामा होते ही राणा चुप हो गए। कार्यक्रम में मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री आलोक कुमार महेता और डीएम मौजूद थे।