एजुकेशन डेस्क। बचपन से वह हमेशा टीचर बनने का सपना देखती थी। उसे पता था कि वह न सिर्फ कुछ एक छात्र, बल्कि भारत के हजारों छात्रों को शिक्षा प्रदान करेगी। फिजिक्स में मास्टर्स रोशनी मुखर्जी ने 2011 एक ऑनलाइन चैनल लांच किया। अपने इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रोशनी ने 9वीं से 12वीं के छात्रों को मैथ्स और साइंस की फ्री क्वालिटी एजुकेशन देना शुरू किया।
Examfear.com नाम के इस ऑनलाइन चैनल से जुड़े सब्स्क्राइबर्स की संख्या 74 हजार से ऊपर पहुंच गई है। इस ऑनलाइन चैनल ने छात्रों की बहुत बड़ी समस्या से उन्हें मुक्त कर दिया है। रोशनी इस चैनल पर करीब 3900 वीडियोज अपलोड कर चुकी हैं जिनमें फिजिक्स, मैथ्स, कैमेसट्री और बायोलॉजी के टॉपिक्स को व्यापक स्तर पर सम्मिलित किया गया है।
रोशनी ने बताया कि यह मेरा जुनून था जो मैंने इस ऑनलाइन चैनल की शुरूआत की। दरअसल जब मैंने देखा कि भारत में बहुत से स्कूल क्वालिटी एजुकेशन के बदले मोटी फीस वसूल रहे थे, वहीं जहां फीस कम थी वहां क्वालिटी एजुकेशन नहीं मिल रहा था। तब मैंने तस किया कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करना है जिसमें उन छात्रों को पढ़ा सकूं जो क्वालिटी एजुकेशन के लिए फीस नहीं भर सकते।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पिता की मौत के बाद बिखरने लगा था टीचर बनने का सपना...