• Hindi News
  • IPL Spot Fixing: Verdict On Raj Kundra And Gurunath Meiyappan

चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर फैसला कुछ देर में, लग सकता है बैन

8 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
नई दिल्ली. अाईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई कमेटी ने मंगलवार को फैसला सुना दिया। बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर लाइफटाइम बैन लगा दिया गया है। यानी ये दोनों बीसीसीआई से जुड़ी किसी भी क्रिकेट एक्टिविटी में जिंदगीभर हिस्सा नहीं ले पाएंगे। मयप्पन और कुंद्रा की सट्टेबाजी की सजा उनकी टीमों को भी मिली है। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और एक आईपीएल जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स को भी आईपीएल से सस्पेंड कर दिया गया है। अब इन दोनों टीमों के 50 क्रिकेटर के आईपीएल में भविष्य पर सवाल खड़ा गया है।
अपील कर सकती है इंडिया सीमेंट्स
इस बीच, चेन्नई सुपरकिंग्स की ओनर कंपनी इंडिया सीमेंट्स के सूत्रों ने कहा है कि वे लोढ़ा कमेटी के फैसले की कॉपी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने पर विचार करेंगे। राज कुंद्रा ने भी कहा है कि वे भी फैसले की कॉपी मिलने के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे। वहीं, आईपीएल ने अपनी गवर्निंग काउंसिल की आपात बैठक 19 जुलाई को बुलाई गई है। हालांकि, बीसीसीआई चीफ जगमाेहन डालमिया ने कहा है कि बोर्ड अदालती फैसलों का सम्मान करेगा।
सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के फैसले की बड़ी बातें
व्यक्ति/टीम
कितनी अहमियत
क्या रहा रोल
एक्शन
गुरुनाथ मयप्पन
श्रीनिवासन के दामाद हैं, चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल हैं
करप्शन और सट्टेबाजी
लाइफटाइम बैन
राज कुंद्रा
राजस्थान रॉयल्स के को-ओनर हैं
सट्टेबाजी, पंटर और बुकीज़ से संपर्क में रहे
लाइफटाइम बैन
चेन्नई सुपरकिंग्स
2010 और 2011 में आईपीएल जीता
टीम प्रिंसिपल ने गड़बड़ी की, इंडिया सीमेंट्स ने कार्रवाई नहीं की
दो साल के लिए आईपीएल से सस्पेंड
राजस्थान रॉयल्स
2008 में आईपीएल जीता
टीम के मालिक ने सट्टेबाजी की
दो साल के लिए आईपीएल से सस्पेंड
सुंदर रमण
आईपीएल के सीओओ
विंदू दारा सिंह से 350 बार फोन पर बात करने के आरोपी
सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने कहा- रमण के खिलाफ और जांच की जरूरत है।
मौजूदा 50 क्रिकेटर्सCSK और RR से एसोसिएशनकोई आरोप या दोष नहींइनके भविष्य पर स्थिति स्पष्ट नहीं। जस्टिस लोढ़ा ने यही कहा कि ये क्रिकेटर अब अपनी फ्रेंचाइजी से नहीं जुड़े रहेंगे। यानी ये टीम के सदस्‍य नहीं रहेंगे
जस्टिस लोढ़ा ने किसके बारे में क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल जनवरी में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में अहम फैसला सुनाया था। कोर्ट ने स्पॉट फिक्सिंग के मामले को दबाने के आरोपों से श्रीनिवासन को तो क्लीन चिट दे दी, लेकिन बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी। मयप्पन और कुंद्रा को दोषी पाया गया था। इन दोनों की टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल में भविष्य तय करने के लिए जस्टिस आर.एम. लोढ़ा की अगुवाई में कमेटी बना दी थी। जस्टिस लोढ़ा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं।
1. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन, सट्टेबाजी के दोषी
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे आर.एम. लोढ़ा ने कहा- मयप्पन CSK का जरूरी हिस्सा थे। उन्हें करप्शन नहीं करना था। जो भी व्यक्ति क्रिकेट को लेकर असली पैशन रखता है, वह कभी सट्टेबाजी नहीं करेगा। मयप्पन सट्टेबाजी के दोषी पाए गए हैं। उनकी वजह से बीसीसीआई, आईपीएल और क्रिकेट की इमेज को नुकसान पहुंचा है। मयप्पन पर किसी भी तरह के क्रिकेट मैच में किसी भी तरह से शामिल होने पर लाइफटाइम सस्पेंशन लगाया जाता है। अगर मयप्पन की छवि खराब हुई है तो वह क्रिकेट की छवि को पहुंचे नुकसान के आगे काफी छोटी है।
2. राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा, ये भी सट्टेबाजी के दोषी
जस्टिस लोढ़ा ने कहा- राजस्थान रॉयल्स ने भी बीसीसीआई अौर स्पोर्ट्स की भावना को नुकसान पहुंचाया है। राज कुंद्रा भी गड़बड़ी के दोषी हैं। कुंद्रा एक जाने-पहचाने पंटर के जरिए सट्टा लगा रहे थे। वे बुकीज़ से लगातार संपर्क में थे। उन पर भी बीसीसीआई से जुड़ी किसी भी एक्टिविटी में हिस्सा लेने पर लाइफटाइम बैन लगाया जाता है।
3. चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिक इंडिया सीमेंट्स, जिसे श्रीनिवासन चलाते थे
जस्टिस लोढ़ा ने कहा- मयप्पन के खिलाफ इंडिया सीमेंट्स ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसकी फ्रेंचाइजी को दो साल के लिए आईपीएल से बाहर किया जाता है। चेन्नई सुपरकिंग्स भी दो साल लीग में हिस्सा नहीं ले पाएगी।
4. राजस्थान रॉयल्स, जिसे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा चलाते हैं
जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि जयपुर की यह आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स अपनी जिम्मेदारी से यह कहकर नहीं बच सकती कि राज कुंद्रा पर्सनल कैपेसिटी पर काम कर रहे थे। इस टीम को भी दो साल के लिए सस्पेंड किया जाता है। यह सस्पेंशन आज से ही लागू होगा।
5. आईपीएल के सीओओ सुंदर रमण, जो श्रीनिवासन के भरोसेमंद हैं
सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी के चीफ जस्टिस लोढ़ा ने कहा- सुंदर रमण के केस में अभी और जांच किए जाने की जरूरत महसूस हुई है। लिहाजा, उन पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहेंगे।
अब अागे क्‍या? जो दोषी हैं, क्या उन्हें कोई सजा होगी?
मुमकिन है। क्योंकि जस्टिस लोढ़ा ने राज कुंद्रा, मयप्पन, चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर सिर्फ क्रिकेट एक्टिविटी से जुड़े बैन लगाए हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि दोषियों पर क्रिमिनल एक्शन कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक लगेगा।
इस फैसले का आईपीएल पर क्या असर होगा?
- बीसीसीआई ने अगर नई टीमें नहीं जोड़ीं तो आईपीएल में अब 8 की जगह 6 टीमें रह जाएंगी।
- पहले 60 मैच होते थे। अब सिर्फ 34 मैच होंगे।
- अब 26 मैच कम होंगे।
- अगर फिर से ऑक्शन नहीं हुआ तो महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना जैसे कई बड़े प्लेयर्स अगले दो सालों तक आईपीएल में नजर नहीं आएंगे।
असर : इंडिया सीमेंटस के शेयर्स में गिरावट
सीएसके पर बैन के बाद इंडियन सीमेंट के शेयर्स में गिरावट देखी गई। जब जस्टिस लोढ़ा अपना फैसला सुना रहे थे तब 1 बजकर 28 मिनट पर बीएसई में इंडिया सीमेंट्स के शेयर्स में 3.35% की गिरावट दर्ज हुई। बता दें कि सीएसके टीम का मालिकाना हक इंडिया सीमेंट्स के पास है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें, मयप्पन-कुंद्रा की सट्टेबाजी के कारण IPL में इन 50 क्रिकेटर्स का क्या भविष्य होगा? साथ ही जानें इन क्रिकेटर्स की आईपीएल में सैलरी...