हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की तेजाखेड़ा स्थित फॉर्म हाउस में बनी पुश्तैनी कोठी को ईडी ने अटैच करके वहां बोर्ड लगा दिया है। इस पर लिखा है- अब यह प्रॉपर्टी ईडी की है। पंचकूला के मनसा देवी कॉम्पलेक्स सेक्टर-4 में स्थित चौटाला के बंगला नंबर 6-पी के बाहर भी ईडी ने नोटिस चस्पा किया है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई। चौटाला परिवार का फॉर्म हाउस सिरसा जिले के डबवाली में स्थित है। पूर्व सीएम देवीलाल इसी फॉर्म हाउस में रहते थे, इसके बाद पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला यहां रहे।