पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इंदौर के विकास पर बात करते-करते अपने मन की बात कह दी। उन्होंने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए तत्कालीन शिवराज सरकार पर दबाव बनाने के लिए उन्होंने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और तुलसी सिलावट का सहारा लिया था। ताई रविवार को यहां राज्यपाल लालजी टंडन की मौजूदगी में उच्च शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के घर पर हुए समारोह में किस्से साझा कर रही थीं। सुमित्रा महाजन इंदौर से 8 बार सांसद रह चुकी हैं।