उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने बुधवार शाम नए बढ़े हुए टैरिफ प्लान घोषित कर दिए। ये सभी प्लान 6 दिसंबर से लागू होंगे। जियो के करीब 34 करोड़ ग्राहक हैं। अब उन्हें नई बढ़ी दरों पर टैरिफ लेना होगा। दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए अलग से टॉप अप भी लेना पड़ सकता है। 3 दिसंबर को वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल समेत अन्य कंपनियां पर कॉल और इंटरनेट की दरें 50% तक महंगी हो गई हैं। जियो का दावा है कि टैरिफ हाइक के बावजूद एयरटेल और वोडा-आइडिया से इसके प्लान 15 से 25% तक सस्ते हैं।