पिंजौर|भाजपा युवा वर्ग की शुक्रवार को मीटिंग हुई। इस मौके पर भाजपा युवा वर्ग के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा वरिष्ठ नेता आदित्य शर्मा ने मीटिंग को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र में सौंठ की खेती के विषय पर केंद्र और हरियाणा सरकार के साथ बातचीत के बाद अलग से पहचान दिलवाने का काम भी किया जाएगा ताकि यहां के किसानों को अलग पहचान मिल सके और उनके रोजगार को अधिक बढ़ावा मिल सके। इन दिनों शर्मा पिंजौर और कालका सहित पूरे कालका हलके में लोगों को आने वाली 15 फरवरी को जिला जींद रैली में बढ़चढ़ कर भाग लेने और यहां से बाइक रैली के रूप में ले जाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में युवा वर्ग को साथ लेकर चलने के लिए आह्वान कर रहे हैं।