• Hindi News
  • पूर्णिया, छपरा, मुंगेर व समस्तीपुर समेत बिहार में खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज

पूर्णिया, छपरा, मुंगेर व समस्तीपुर समेत बिहार में खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज

7 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पटना/समस्तीपुर. बिहार में पांच नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस योजना पर काम तेज करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव से पहले ही यह घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कि राज्य में पहले से स्वीकृत और कार्यरत मेडिकल कॉलेजों के अलावा मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के मानक के अनुरूप पांच नये मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। इसके अलावा सभी मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेज भी खोले जाएंगे। राज्य के सभी 101 अनुमंडलों में एएनएम स्कूल की स्थापना होगी। राज्य के सभी जिलों में जीएनएम स्कूल और पारा मेडिकल इन्स्टीट्यूट की स्थापना होगी।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने बताया कि पीएमसीएच, एनएमसीएच व इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। वहां अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, वित्त विभाग के प्रधान सचिव रवि मित्तल व सीएम के सचिव चंचल कुमार मौजूद थे।

राज्य स्तर पर बनेगा निरीक्षण दल
अस्पतालों की व्यवस्था को ठीक करने के लिए निरीक्षण दल बनेगा। डॉक्टरों की उपस्थिति, मरीजों का भोजन और अस्पताल की सफाई का औचक निरीक्षण करेंगे। दोषी चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टिंग पर इंसेंटिव
सरकारी डॉक्टरों की ग्रामीण इलाकों या दूरदराज पोस्टिंग होने पर विशेष इंसेंटिव मिलेगी। मुख्यमंत्री ने विभाग के प्रधान सचिव को इस बाबत प्रस्ताव पेश करने को कहा। स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी निवेश के लिए जल्द से जल्द हेल्थ इन्वेस्ट पॉलिसी लागू करने का भी निर्देश दिया।

इधर बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र का हाल

सरकारी मेडिकल कॉलेज
पीएमसीएच (पटना), डीएमसीएच (दरभंगा), एनएमसीएच (पटना) एसकेएमसीएच (मुजफ्फरपुर), एएनएमएमसीएच (गया), जेएलएनएमसीएच (भागलपुर), जीएमसीएच (बेतिया) वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान (पावापुरी)।
स्वायत्त मेडिकल कॉलेज
आईजीआईएमएस, एम्स (पटना)।
निजी मेडिकल कॉलेज
केएमसीएच (कटिहार) एमजीएमएमसीएच (किशनगंज), एनएमसीएच (सासाराम), एलबीकेएमसीएच (सहरसा)।
निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज
जेकेटीएमसीएच (मधेपुरा), इएसआईसी मेडिकल कॉलेज (बिहटा)।

बिहार में 25000 की आबादी पर 1 डॉक्टर
विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानक : 1000 की आबादी पर 1 डॉक्टर।
देश में : 1700 की अाबादी पर है 1 डॉक्टर।
बिहार में 50,000 आबादी पर 1 ग्रेड-ए नर्स, 5,000 पर 1 एएनएम
डब्ल्यूएचओ मानक : 500 पर 1 नर्स