• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • ललन सिंह बोले लालू गरीबों की आवाज नहीं, चारा खाने वाले हैं

ललन सिंह बोले- लालू गरीबों की आवाज नहीं, चारा खाने वाले हैं

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
जलसंसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा- कोर्ट के फैसले ने साबित कर दिया कि पूरा चारा घोटाला लालू प्रसाद के संरक्षण और उनके ही नियंत्रण में हुआ। लालू प्रसाद गरीबों की आवाज नहीं हैं, वे तो गरीबों का चारा खाने वाले हैं। उन्होंने गरीब आदिवासियों का ही चारा खा लिया। कोर्ट के फैसले ने प्रमाणित कर दिया कि वे गरीबों के कितने बड़े हितैषी हैं। लालू ने जो किया, उसका परिणाम तो उन्हें भुगतना ही होगा। जैसी करनी-वैसी भरनी। लालू प्रसाद को यह पता ही होगा कि जो पाप यहां होता है, उसका परिणाम यहीं भुगतना पड़ता है। स्वर्ग-नरक यहीं है। इसी जमीन पर करनी की सजा भोगनी पड़ती है।

हाईकोर्टकी मॉनिटरिंग में हुई जांच : हैरतकी बात तो यह है कि लालू प्रसाद अपने कुकर्मों को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। चारा घोटाले की जांच कोर्ट के अधीन हुई। जांच सीबीआई और माॅनिटरिंग पटना हाईकोर्ट ने की। चार्जशीट और साक्ष्य हाईकोर्ट के निरीक्षण में एकत्र हुए। साक्ष्यों के आधार पर ही अब न्यायालय ने उन्हें सजा सुनाई है। इसमें कोई राजनीतिक दल कहां से गया? अब यह कहना कि उन्हें फंसा दिया गया, अपने कुकर्मों पर पर्दा डालने जैसा है।