बिहार के अविनाश चुने गए क्लाइमेट रियलिटी लीडर
बिहारके अविनाश को क्लाइमेट रियलिटी लीडर चुना गया है। अविनाश सहित विश्व के 100 लोगों को जलवायु परिवर्तन पर विशेषज्ञों द्वारा अमेरिका में 17 से 19 अक्टूबर तक प्रशिक्षित किया जाएगा। नोबेल पुरस्कार विजेता अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति अल गोर की संस्था क्लाइमेट रियलिटी प्रोजेक्ट किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अविनाश चयन किया है। अल गोर खुद इन्हें प्रशिक्षण भी देंगे। प्रशिक्षण के बाद समय-समय पर अविनाश के कार्यों की समीक्षा कर मेंटरशिप दिया जाएगा। ये क्लाइमेट रियलिटी लीडर होंगे। इसके पहले अविनाश वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के वार्षिक क्यूरेटर मीटिंग में जिनेवा में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
अविनाश वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम के ग्लोबल शेपर्स कम्युनिटी के पटना हब के वाइस क्यूरेटर हैं। 5 वर्षों से कौशल्या फाउंडेशन के साथ जुड़कर बिहार के 10 जिलों में 22000 किसानों को फसल सब्जी की उचित कीमत दिलाने के लिए काम कर रहे हैं। अविनाश ने बताया कि कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद बड़ी कंपनी में नौकरी शुरू की, लेकिन बिहार के किसानों के लिए कुछ करने की ललक ने यहां खींच लाया। अविनाश को लोग कहते थे कि पढ़-लिखकर क्या पैदल खेत खलिहान घूम रहे हो, कुछ नहीं बदलने वाला। पर, आज जब गांव में बदलाव देखते हैं और अपने किसानों के आंखों में अपने लिए प्यार देखते हैं सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।