Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पैरालिंपिक के पदक विजेता थान्गावेलु वरुण करेंगे महाराजा एक्स में सफर
पटना | रियोपैरालिंपिक के सितारे थान्गावेलु मैरियप्पन और वरुण भाटी को आईआरसीटीसी सुपर लक्जरी महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कराएगा। आईआरसीटीसी ने रियो पैरालिंपिक में देश के लिए स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने वाले थान्गावेलु मैरियप्पन और वरुण भाटी को दुनिया की सबसे शानदार ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस में सफर करने की पेशकश किया है। ज्ञात हो कि शनिवार को 20 वर्षीय मैरियप्पन थान्गावेलु पुरुषों के हाई जंप टी- 42 स्पर्धा में 1.89 मीटर के निशान से ऊपर जंप लगाकर पैरालिंपिक स्वर्ण जीतने के बाद पहले भारतीय हाई जंपर बन गए हैं। जबकि भाटी ने 1.86 मीटर की छलांग लगाकार कांस्य पदक जीता। आईआरसीटीसी के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक डॉ. एके मनोचा ने बताया कि आईआरसीटीसी इन एथलीटों को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। आईआरसीटीसी ने इससे पहले भी ओलंपिक पदक विजेताओं बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और पहलवान साक्षी मलिक के साथ जिमनास्ट दीपा कर्मकार के लिए भी प्रायोजित यात्रा की पेशकश की थी। आईआरसीटीसी का सबसे बेहतरीन सिग्नेचर प्रोडक्ट महाराजा एक्सप्रेस भारत में अलग-अलग केबिनों के साथ पांच शाही यात्रा की सुविधा प्रदान करता है। इस शाही ट्रेन में यात्रा की शुरुआत प्रति व्यक्ति 3850 से 22700 डाॅलर तक होती है।