बख्तियारपुर में व्यवसायी से मांगी 20 लाख रंगदारी

7 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बख्तियारपुर/पटना. बख्तियारपुर थाने के निकट स्थित रामदास ज्वेलर्स के मालिक विकास कुमार से अपराधियों ने बीस लाख की रंगदारी मांगी है। व्यापारी ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
विकास ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर 26 जनवरी की शाम करीब छह बजे एसएमएस आया जिसमें बीस लाख की रंगदारी की मांग की गई। वहीं कुछ देर बाद दूसरे नंबर से काॅल आया। फोन करनेवाले ने अपना नाम जेल में बंद कुख्यात अपराधी नीतीश यादव बताते हुए धमकी दी कि तीन दिन के अंदर बीस लाख पहुंचाओ नहीं तो बुरा अंजाम भुगतना होगा।
विकास के पिता विनय कुमार बख्तियारपुर के स्टेशन रोड में हीरा पैलेस नामक कम्युनिटी हाॅल भी चलाते हैं। बाढ़ के एएसपी मनोज तिवारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। नीतीश यादव पर बख्तियारपुर समेत अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं।