• Hindi News
  • Highdam On Saptakoshi For Prevent Floods Says Nitish

नेपाल दौरा : पीएम ओली से मिले नीतीश, कहा- सप्तकोसी पर बने हाईडैम

7 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पनबिजली परियोजना के निर्माण और बिहार में बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए सप्तकाेसी पर हाईडैम बनाने का अनुरोध किया है। बुधवार को नेपाल की यात्रा पर काठमांडू पहुंचे मुख्यमंत्री ने वहां के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की। पटना और गया के लिए सीधी हवाई सेवा की मांग...
नीतीश ने पीएम से हाइडल प्रोजेक्ट के लिए हाईडैम बनाने का अनुरोध किया। इससे पहले त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। गुरुवार को मुख्यमंत्री नेपाली कांग्रेस के 13वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सीएम ने कहा कि बिहार और नेपाल के लिए बाढ़ अभिशाप है, जिसे वरदान बनाया जा सकता है। हिमालय से निकलने वाली नदियां प्रलयंकारी रूप धारण कर नेपाल और बिहार को तबाह करती हैं। वाटर मैनेजमेंट के द्वारा कृषि के लिए बाढ़ के पानी का उपयोग किया जा सकता है।
हाईडल पावर प्रोजेक्ट से नेपाल अपनी जरूरत के बाद भारत को बिजली दे सकता है। हाईडैम के निर्माण से बाढ़ पर नियंत्रण और सिंचाई की सुविधा हो सकेगी। ओली ने मुख्यमंत्री की बातों पर सहमति जताई। मुख्यमंत्री ने नेपाल के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से भी मुलाकात की। बाद में सीएम नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचण्ड से मिले, उनके साथ नेपाल के नए संविधान और मधेश आंदोलन पर चर्चा हुई। सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. सुशील कोइराला के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।