पटना. सीएम नीतीश कुमार पर की गई टिप्पणी से नाराज जदयू ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को अपने नेताओं को काबू में रखने की सलाह दी है। सोमवार को 1, अणे मार्ग में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रणा करने के बाद जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी के कार्यालय में आकर प्रेस कांफ्रेंस की। जानिए लालू ने क्या कहा...
- राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह के हाल के बयानों को आधार बना कर दोनों मंत्रियों ने कहा कि हर गठबंधन की अपनी लक्ष्मण रेखा होती है।
- राजद नेताओं को अगर लगता है कि इसमें कोई दिक्कत है तो सब लोग बैठक कर अपनी जिम्मेदारी तय कर लें।
शहाबुद्दीन पर बोले- कानून अपना काम करेगा
शहाबुद्दीन पर सीसीए की मांग पर ललन ने कहा कि कानून अपना काम करेगा। उनपर सीसीए लगाने की भाजपा की मांग पर कहा कि नौ माह से पहले के केस में सीसीए लगाने का प्रावधान नहीं है। शहाबुद्दीन पर 11 साल पुराने केस में सीसीए की मांग हो रही है।
इधर, लालू ने कहा- बेतुकी बयानबाजी नहीं करें नेता
- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने महा गठबंधन के तमाम नेताओं को बेतुकी बयानबाजी से बचने को कहा है।
- हालांकि, लालू ने यह भी स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार जी को मो.शहाबुद्दीन के बयान से तकलीफ नहीं है।
- शहाबुद्दीन ने सिर्फ ये कहा कि लालू जी हमारे नेता हैं। लालू, दिल्ली में संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
- शहाबुद्दीन की मुख्यमंत्री के खिलाफ कही गई बातें, राजद उपाध्यक्ष डॉ.रघुवंश प्रसाद सिंह के नीतीश सरकार पर लगातार हमले और इन सबके चलते महा गठबंधन के नेताओं के बीच जारी जुबानी जंग के बारे में पूछा गया था।
- लालू का कहना था कि यह सब ऐसा कुछ नहीं है, प्रचारित किया जा रहा है। असल में सांप्रदायिक शक्तियां बिहार की कुर्सी की तरफ ललचाई नजर से देख रही हैं और यही तत्व मामूली मसलों को तिल का ताड़ बना रहे हैं।