ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ी एक्ट्रेसेस और मॉडल ज्यादा खूबसूरत दिखने के लिए अकसर प्लास्टिक सर्जरी करवाती हैं, लेकिन कई बार इसका असर उलटा होता है। ऐसा ही कुछ हुआ है अमेरिकी रियलिटी शो पर्सनैलिटी, म्यूजिशियन और पूर्व पोर्न स्टार फराह अब्राहम के साथ।
फराह ने प्लास्टिक सर्जरी के बाद की अपनी फोटो ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। फोटो में उनके ऊपर के होंठ बेहद सूजे हुए नजर आ रहे हैं। 23 साल की फराह इस सर्जरी के बाद अब बेहद अजीब लग रही हैं।
पहले भी करा चुकी हैं सर्जरी
खबरों के अनुसार, इससे पहले भी फराह अपने होठों में फिलिंग करवा चुकी हैं। 2009 में एक शो की शूटिंग के दौरान ही उन्होंने सबसे पहले नाक की सर्जरी करवाई थी। इसके बाद उन्होंने लिप्स पर भी कई इंजेक्शन लगवाए, लेकिन उन्हें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिला।
फराह को लगता है कि सर्जरी से पहले उन्हें जो एनेस्थीसिया दिया गया था, उससे ही उन्हें कुछ रिएक्शन हुआ है, जिससे उनके होंठ सूज गए हैं। वहीं, डॉक्टरों के अनुसार एलर्जी से ऐसा हो सकता है या इसके कुछ और कारण भी हो सकते हैं, जो जांच के बाद ही पता चलेगा।
आगे की स्लाइड्स में देखें फराह अब्राहम की सर्जरी के बाद और पहले की कुछ और फोटोज...