Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
डकैतों को पकड़ने वाले 22 जवान एसपी से पुरस्कृत
बिलासपुर | एसपी मयंक श्रीवास्तव ने सिटी कोतवाली क्षेत्र में डकैती की योजना बनाने वाले पश्चिम बंगाल के अमीर खान व उसके 7 अन्य साथियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम के 22 सदस्यों को नगद पुरस्कार दिया है। इनमें सिटी कोतवाली टीआई आरपी शर्मा को 450 रुपए, विशेष टीम प्रभारी एएसआई हेमंत आदित्य को 200 रुपए, एएसआई थालेश्वर सोनी को 200 रुपए, मणिराज तिवारी सिविल लाइन को 200 रुपए, अशोक कश्यप विशेष टीम को 150 रुपए, अशोक चौरसिया विशेष टीम को 150 रुपए, हनुमान मिश्रा सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग को 2000 रुपए, सहेत्तर कुर्रे सिविल लाइन को 150 रुपए, प्रमोद सिंह सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग को 1500 रुपए,रूद्र शंकर तिवारी सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग को 1500 रुपए सहित सचिन तिवारी सिटी कोतवाली, प्रीतम सिंह सिटी कोतवाली, हरीश यादव सिटी कोतवाली, सरफराज खान विशेष टीम, राहुल जगत विशेष टीम,आशीष राठौर विशेष टीम, निसार परवेज विशेष टीम, बोधुराम कुम्हार विशेष टीम, राकेश तिवारी विशेष टीम, मनोज बघेल विशेष टीम, अशफाक खान सिविल लाइन व अरुण लहरे सिविल लाइन को 100-100 रुपए पुरस्कार दिया गया है।