Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बीएसपी कांट्रेक्टर्स की बैठक में समय की अवधि बढ़ाने की उठेगी मांग
भिलाई|बीएसपी के मैकेनिकल कांट्रेक्टर्स की बैठक 10 सितंबर को सुपेला काफी हाऊस में रखी गई। जिसमें सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान बताया गया कि रेट कांट्रेक्ट (एम) का वेलिडिटी दिनांक बढ़ाने के लिए कोई भी अपना कंसेन्ट लेटर देना उचित नहीं है। आरसी (मेके) का रेट आज की वर्तमान परिस्थिति को लेकर व्यवहारिक नहीं है। बदली हुई परिस्थिति में जबकि बेस रेट और कई सुविधाओं की बढ़ोतरी का शासन के तरफ से निर्देश भेजा जा रहा है। हर काम को निपटाने के ढंग को पारदर्शी बनाया जा रहा है, जो उचित भी है। श्रमिकों का बेस रेट में परिवर्तन होने के कारण 2014-16 का आरसी रेट वर्तमान में अव्यवहारिक है। परिवर्तित स्थित में नया इंजीनियरिंग एस्टीमेट व एनालिसिस पर आधारित रेट बनाने की आवश्यकता है। जिसमें सभी पंजीकृत ठेकेदारों को सम्मिलित किया जाए। बताया गया कि इन विषयों पर चर्चा के लिए 21 सितंबर को भी सुपेला काफी हाऊस में बैठक रखी गई है।