Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
समर्पण से मिलती है सफलता: पं. मेहता
38 प्रश्नों के उत्तर बताए
हमारे जीवन में समर्पण हो तो इससे सफलता प्राप्त की जा सकती है। पारिवारिक जीवन में समर्पण होना अति आवश्यक है। इससे परिवार में प्रेम बढ़ता है। श्रीमद् भागवत कथा के चार आधार हमारे जीवन को बदल सकते हैं। इसे कथा के आधार पर ना सुनकर जीवन प्रबंधन के आधार पर समझना आवश्यक है। श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन पंडित विजयशंकर मेहता ने कहीं।
पंडित मेहता
कथा के दौरान भगवान के स्व धाम गमन के समय उद्धव के पूछे गए 38 प्रश्नों को बताया। जिनका संक्षिप्त उत्तर दे इसे जीवन में अपनाने व समझने को प्रेरित किया। इसके साथ ही 12 स्कंध को भी बताया। वहीं सामाजिक व पारिवारिक जीवन में पारदर्शिता व प्रेम रखने की बात कही। इसके साथ ही उद्धव गीता व परीक्षित मोक्ष कथा सुनाई जाएगी।
अग्रसेन भवन सेक्टर-6 में बड़ी संख्या में समाज के लोग जुटे और पं. मेहता से प्रबंधन के बारे में लिए टिप्स।
प्रवचन