Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शिक्षक नहीं मिला तो नारागांव के ग्रामीण स्कूल में लगाएंगे ताला
भास्कर न्यूज|गुरुर/करहीभदर: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारागांव में शिक्षकों की मांग को लेकर 14 सितंबर से ग्रामीण व छात्र-छात्राएं आंदोलन करेंगे। इस स्कूल में 113 छात्र-छात्राएं है। यहां 21 पद स्वीकृत है जिसमें मात्र 5 पदस्थ है। यहां अंग्रेजी, भौतिक रसायन, जीवविज्ञान, वाणिज्य के शिक्षक नहीं है। स्कूल में प्राचार्य विज्ञान सहायक, ग्रंथपाल भृत्य के पद खाली है।
ग्राम पंचायत के उपसरपंच हेमंत साहू, लक्ष्मण साहू, ग्रामीण राजेश साहू ने बताया कि कई सालों से शिक्षक की मांग कर रहे हैं। इसके लिए कलेक्टर से लेकर शिक्षाधिकारियों को आवेदन दिया जा चुका है। लेकिन शिक्षक के लिए कोई पहल नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र आंदोलन के दौरान बंद रहेेंगे। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बलराम चंद्रवंशी को बताया कि शिक्षकों कि मांग करने जनदर्शन में कलेक्टर, डीईओ बालोद एवं जनसमस्या निवारण शिविर में कई बार आवेदन कर चुके हैं। 6 साल से शिक्षकों की कमी है। शाला नायक हरिलाल साहू ने बताया कि विज्ञान और अंग्रेजी विषय के शिक्षक ही नहीं है। भृत्य व स्वीपर न होने से सभी काम बच्चों को करना पड़ रहा है। छात्रा प्रतिनिधि हमेश्वरी साहू ने बताया कि सेटअप के तहत प्राचार्य और 11 व्याख्याता पद स्वीकृत है जिसमें मात्र 5 शिक्षक है। 9वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा तक ये ही शिक्षक पढ़ा रहे है।
जिला पंचायत से हो रही शिक्षकों की नियुक्ति
जिला पंचायत से नई नियुक्तियां हो रही है। समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। बच्चे हड़ताल करके अपनी पढ़ाई में व्यवधान न डाले। बीआर ध्रुव, डीईओ