Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बीईओ कार्यालय में दाऊद खां को दी गई श्रद्धांजलि
कुरूद/मगरलोड| मानस मर्मज्ञ एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक दाऊद खां के निधन पर बीईओ कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बीईओ डीपी सिंग, एबीईओ कुलेश्वर नाथ सिन्हा, चंद्रकुमार साहू, पीसी मिश्रा, प्रतिभा ध्रुव, वेदनाथ चंद्राकर ने इस सभा में स्व. दाऊद खां के सामाजिक योगदान एवं शिक्षकीय जीवन पर प्रकाश डाला। ग्राम कातलबोड़ में सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर खूबलाल साहू, उपसरपंच ओमप्रकाश साहू, ग्रामीण अध्यक्ष हरीश साहू, रविद्र साहू, परशुराम निर्मलकर, तोष, नरपत, टिकेश्वर समेत ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे। मगरलोड के सदस्यों ने भी सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जेआर साहू, पुनूराम साहू राज, डा. दशरथ लाल निषाद, सीएल साहू, दिवाकर मांझी, आत्माराम साहू, वीरेन्द्र सरल आदि ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। धमतरी नगर निगम कार्यालय में भी सभा का आयोजन कर अधिकारियों, कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।