Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नवसाक्षरों ने किया पुस्तक का वाचन, इधर शिक्षकों का सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पखवाड़ा के अवसर पर शुक्रवार को ग्राम मोतीपुर के लोक शिक्षा केंद्र में नवसाक्षरों ने पुस्तक वाचन किया। इस अवसर पर मोतीपुर के सरपंच राजकुमार साहू ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं नवसाक्षर महिलाओं ने साक्षरता रैली भी निकाली।
कार्यक्रम में बीईओ एनके पंचभावे, अनिल शर्मा, सरपंच राजकुमार साहू, कार्यक्रम समन्वयक मानदास मंडले, बसंत कुमार धारगावे, प्रेरक खिलावन साहू, अनुसुईया बाई मंचस्थ थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच राजकुमार साहू ने कहा कि वह दिन भी दूर नहीं कि हमारा भारत पूरी तरह से साक्षर की श्रेणी में होगा। केंद्र व राज्य सरकार असाक्षरों को साक्षर करने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। वहीं लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरक असाक्षर ग्रामीणों को साक्षर करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे है और उसका परिणाम सकारात्मक मिल रहा है।
डोंगरगढ़. मोतीपुर में जनप्रतिनिधियों ने शिक्षकों का सम्मान भी किया।