Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
महानदी विवाद, 17 को आमने-सामने होंगे रमन और पटनायक
नेशनल ब्यूरो | नई दिल्ली | छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच महानदी जल विवाद को लेकर अब 17 सितंबर को दिल्ली में बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती करेंगी जिसमें दोनों मुख्यमंत्री अपने पक्ष रखेंगे।
मंत्रालय ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को 10 से लेकर 20 सितंबर तक बैठक करने की बात कही थी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की तरफ से सुझाई गई तिथि पर आने की सहमति दे दी गई थी, लेकिन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के ही दिल्ली आने को लेकर अनिश्चितता का माहौल बना रहा। पटनायक के पीआरओ एस.के.पांडा ने बताया, ओडिशा के मुख्यमंत्री 16 को दिल्ली जाएंगे और 17 को उमा भारती की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में भाग लेंगे। महानदी जल विवाद को लेकर ओडिशा में सियासत तेज है। छत्तीसगढ़ सरकार ने ओडिशा सरकार के विरोधों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि उसकी मांगों को भी औचित्यहीन करार दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार का कहना है कि 29 जुलाई को मुख्य सचिव स्तरीय बातचीत में जब एक-दूसरे को तथ्य आदान-प्रदान करने की बात कही गई और केंद्र सरकार के निर्धारित प्रारूप के अनुसार छत्तीसगढ़ ने सभी तथ्य भेज दिए तो ओडिशा कोई जानकारी देने की बजाए राजनीतिक रंग क्यों दे रहा है?
वहीं संयुक्त जल बोर्ड बनाने पर भी ओडिशा की तरफ से कोई सकारात्मक रुख आखिर क्यों नहीं दिखाया गया? ऐसे में अब सबकी निगाह दोनों मुख्यमंत्रियों की 17 सितंबर को होने वाली बैठक पर टिक गई है।