Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में ठप हो गई अमृत दूध की सप्लाई
आंगनबाड़ी केंद्रों में कुपोषित बच्चों को पोषित करने के लिए राज्य शासन की अमृत दूध योजना का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है। इसमें शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में दूध की नियमित सप्लाई ही नहीं हो रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से सप्लाई हो रही है।
केंद्रों के कार्यकर्ताओं ने बताया कि 15 अगस्त को दूध का पैकेट दिया गया था, जो खत्म हो गया है। इससे दूध की सप्लाई लिए कई बार आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक दूध नहीं पहुंचा है। इस प्रकार की समस्या शहरी क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों में ही है। पूरे जिले में लगभग 4200 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रही है। जबकि शहर में लगभग 154 आंगनबाड़ी केंद्रों संचालित है। इसमें से 66 हजार बच्चों को अमृत दूध देना है। जबकि इस तरह का काम नहीं किया जा रहा है। हालांकि वर्तमान में कई केंद्रों में ऐसे हालात नजर अा रहे हैं। इसके बावजूद किसी तरह का सुधार केंद्रों में नजर नहीं आ रहा है।
दूध की सप्लाई के लिए मांग की गई है। दूध आते ही केंद्रों में सप्लाई कर दी जाएगी। कुछ ही केंद्रों में इस प्रकार की समस्या होगी। अजय शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी
राजनांदगांव.आंगनबाड़ी केंद्र में खेलते हुए बच्चे।