Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शिक्षक का निलंबन सुनकर विद्यार्थी नाराज नहीं पढ़ने के लिए एसडीएम से की शिकायत
भास्कर न्यूज | रायगढ़/सारंगढ़
विकासखंड के ग्राम पंचायत बरभांठा अ में शिक्षक महंगूदास भारद्वाज को निलंबित करने की खबर आते ही स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं पालकगण द्वारा स्कूल में पढ़ाई ना करने शिक्षक को स्कूल में पढ़ाने की अनुमति के लिए सारंगढ़ एसडीएम से की गई मांग।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ग्राम बरभांठा अ के पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक महंगूदास भारद्वाज के खिलाफ सरपंच एवं पंचों ने कई प्रकार शिकायतें कलेक्टर एवं सारंगढ जनपद पंचायत एवं बीईओ आफिस में की गई थी। जिसमें जांच के बाद शिकायत सही पाया गया था। जिसमें जिला पंचायत सीईओ की अनुशंसा के बाद उसे निलंबित कर दिया गया। इस खबर को पढ़ते ही गांव वाले एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सोमवार को सारंगढ़ एसडीएम के पास पहुंचकर शिक्षक के निलंबित को निरस्त करने की मांग करने लगे है। वहीं छात्र-छात्राओं ने बताया कि शिक्षक महंगूदास के खिलाफ शिकायत की गई है वह मन गढत एवं निराधार है। यदि उनके निलंबित को निरस्त नहीं ं किया गया तो स्कूल नही जाएंगे और उग्र आंदोलन हड़ताल, चक्काजाम करेंगे। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस संबंध में एसडीएम आईएल ठाकुर ने बताया कि ग्राम बरभांठा अ के पूर्व माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने शिक्षक की निलंबित को निरस्त की मांग को लेकर आवेदन दिया गया है। अब उसे देखकर ही आगे की कार्रवाई की जाएंगी।
एसडीएम से शिकायत करने पहंुचे विद्यार्थी।