मुंबई: 24 मार्च को अनुष्का शर्मा की '
फिल्लौरी' का क्लैश, निर्देशक अब्बास-मस्तान की 'मशीन' से होने वाला है। फिल्म के हीरो भले ही अब्बास के बेटे मुस्तफा हैं, लेकिन अनुष्का की असली टक्कर सलमान, शाहरुख और अक्षय से होगी। दरअसल, तीनों सितारे मुस्तफा और उनकी फिल्म को प्रमोट करने के लिए आगे आए हैं। ऐसे में अनुष्का अलग-थलग पड़ गई हैं।
25 साल पुराना रिश्ता निभाएंगे खान्स...
कुछ दिन पहले सलमान और शाहरुख ने एक अवॉर्ड शो में अब्बास बर्मावाला के बेटे मुस्तफा का वेलकम करते हुए एक गाना गाया था, 'मुस्तफा मुस्तफा हम हैं तुम्हारे मुस्तफा।' इसके बाद सलमान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुस्तफा की आगामी फिल्म 'मशीन' का पहला पोस्टर भी जारी किया। यह भी चर्चा है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार कैमियो करते नजर आएंगे। दरअसल, दोनों खान और अक्षय कुमार अब्बास-मस्तान की जोड़ी से अपने मजबूत रिश्तों के चलते यह सब कुछ कर रहे हैं। सलमान के साथ इस डायरेक्टर जोड़ी ने 'चोरी चोरी चुपके चुपके', शाहरुख के साथ 'बाजीगर' और अक्षय के साथ 'खिलाड़ी' जैसी फिल्में बनाई थी। वैसे भी अब्बास-मस्तान का फिल्म इंडस्ट्री से 25 साल पुराना नाता है।
मुस्तफा या अनुष्का? किसे चुनेंगे सलमान
गौरतलब है कि मुस्तफा फिल्म 'मशीन' के जरिए डेब्यू करने जा रहे हैं, इसीलिए तीनों ने मुस्तफा और उनकी फिल्म को हिट कराने का जिम्मा उठाया है। आगे चलकर भी तीनों मुस्तफा के प्रमोशन में जोर-शोर से शामिल होने वाले हैं। सूत्र बताते हैं, "सलमान की पिछली फिल्म की नायिका अनुष्का थीं, इसलिए वे उन्हें भी प्रमोट करने के लिए ट्वीट करेंगे। ...पर मुस्तफा के लिए वे सोशल मीडिया के अलावा भी प्रमोशन करेंगे। शाहरुख और अक्षय भी इस फिल्म के लिए खास तौर पर प्रमोशन से जुड़ेंगे। ऐसे में अनुष्का को अपनी फिल्म के प्रमोशन का कोई जबरदस्त प्लान बनाना होगा।"
क्या है इन दोनों फिल्मों के क्लैश होने की वजह, पढ़ें अगली स्लाइड पर...