मुंबई। जल्द ही वरुण धवन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया रिलीज होने वाली है। दैनिकभास्कर.कॉम से बातचीत में उन्होंने इस फिल्म और अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में खुलकर बातचीत की। साथ ही हमने गोविंदा और उनके परिवार के रिश्तों के बारे में भी जानने की कोशिश की। आप भी पढ़िए कि वरुण ने क्या कहा -
1. गोविंदा और आपके परिवार के बीच क्या मनमुटाव है ?
देखिये उन बातों को मैं नजरअंदाज नहीं करता हू। मैं चीची भैया (गोविंदा) से कई बार मिला। उन्होंने मुझे दिल से आशीर्वाद दिया। मुझे बस ये लगता है कि उन दोनों (डेविड धवन और गोविंदा) के बीच जो भी है उसे उन्हें मिलकर शॉर्ट आउट करना होगा। मैं इस मामले में कुछ नहीं सकता। वैसे मैंने इसे सॉल्व करने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे लगता है की इन लोगों को अपने आप ही इसे सुलझा लेना चाहिए। दोनों में से कौन सही है, कौन गलत, ये मैं नहीं कह सकता।
2. जब बताया गया कि हम्प्टी के बाद बद्री थी, तो आपका क्या रिएक्शन था?
जब मैं हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया कर रहा था तभी मुझे पता चला कि डायरेक्टर शशांक खेतान के साथ एक और फिल्म करनी है। क्योंकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आपके साथ काम करते हुए आपको और भी तराशते है। शशांक बहुत पॉजिटिव हैं। वो दुनिया को काफी अलग तरह से देखते हैं। आलिया भी उनके साथ काम करना चाहती थी। हमें ये नहीं पता था की हम 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' करेंगे, लेकिन लिखते-लिखते फिर एक दिन ये स्क्रिप्ट बन गयी। कैरेक्टर का नाम बद्रीनाथ बंसल था तो करन जौहर ने इसे 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' नाम दिया और फिर फिल्म शुरू हो गयी।
3. आपने एक अलग तरह का लहजा इस फिल्म में पकड़ा है ?
ये आसान नहीं था। शशांक ने बकायदा इसकी रिसर्च की और मुझे लगभग 20 वीडियोज दिखाए।मैं उत्तर प्रदेश के कई लोगों से भी मिला, ताकि उनकी बातचीत करने का तरीका समझ में आ सके। मैं फिल्म में एक साहूकार के बेटे का रोल निभा रहा हूं। मेरा किरदार दोस्तों से अलग और घरवालों से अलग तरह से बात करता है। इसके लिए शशांक ने 2 -3 हफ्तों की वर्कशॉप भी कराई थी।