• Hindi News
  • National
  • Kangana Says Why Should I Apologise When I Have Not Done Anything Wrong?

ऋतिक के साथ कॉन्ट्रोवर्सी पर कंगना बोली- जब कुछ गलत किया ही नहीं तो माफी क्यों मांगू

6 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मुंबई।  कंगना रनौट को ऋतिक रोशन के साथ हुई फाइट पर जरा भी अफसोस नहीं। गौरतलब है कि पिछले एक साल से कंगना और ऋतिक के बीच लीगल इश्यू चल रहा है। कंगना ने ऋतिक पर आरोप लगाया था कि वे दोनों रिलेशनशिप में थे और इस दौरान उनके बीच कई पर्सनल ई-मेल भी शेयर हुए थे। हालांकि, ऋतिक ने मेंशन किया था कि कंगना को फेक ई-मेल करने वाला कोई इम्पोस्टर था और कंगना के सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए उन्होंने मीडिया के सामने माफी मांगे जाने का लीगल नोटिस भेजा था। इस पर भी कंगना ने दोबारा अपने वकील से ऋतिक पर धमकाए जाने का नोटिस भिजवा दिया। अब इस पूरे मामले को लगभग एक साल हो चुका है, लेकिन कंगना इस इंसीडेंट को अभी भी भूल नहीं पाई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपोलाइज क्यों करूं, जब मैंने कुछ गलत किया ही नहीं। अगर उसे (ऋतिक रोशन) लगता है कि मुझे ई-मेल करने वाला कोई इम्पोस्टर था तो उसे दुनिया के सामने लेकर आए।
 
खबरें और भी हैं...