एंटरटेनमेंट डेस्क। कहते हैं कि गुजरते वक्त के साथ उम्र भी ढलने लगती है और इंसान धीरे-धीरे अपनी खूबसूरती खोता जाता है, लेकिन आज भी बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं, जो इस बात को गलत साबित कर रहे हैं। जी हां, बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनकी खूबसूरती वक्त के साथ-साथ और बढ़ती गई। इनमें अनिल कपूर, सलमान खान माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर, रेखा और सुष्मिता सेन जैसे कई सेलिब्रिटी शामिल हैं। किसी ने कराई सर्जरी तो कोई कुदरती ही खूबसूरत...
इन बॉलीवुड स्टार्स में कई ने अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने और उसे बढ़ाने के लिए सर्जरी का सहारा लिया तो किसी की खूबसूरती कुदरती ही है। मसलन श्रीदेवी, करिश्मा ने सर्जरी कराई है तो वहीं माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की खूबसूरती कुदरती ही है और यह बढ़ती उम्र के बावजूद निखरती जा रही है। बॉलीवुड की हवा-हवाई गर्ल श्रीदेवी साउथ की एक्ट्रेस थीं लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में भी सफल करियर बनाया। इसके लिए उन्होंने अपने लुक में भी बदलाव किया। एक समय में ये खबर सुर्खियों में थी कि उन्होंने नोज सर्जरी करवाई है, लेकिन खुद श्रीदेवी ने इस बात को कभी नहीं माना। हालांकि, उनकी फोटोज को देखकर चेहरे का बदलाव साफ समझ में आता है।
इस पैकेज में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स के बारे में, जिनकी खूबसूरती में वक्त के साथ और निखार आता गया।
श्रीदेवी
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु के एक छोटे-से गांव मीनमपट्टी में हुआ था। श्रीदेवी ने महज चार साल की उम्र में एक तमिल फिल्म में काम किया था। 1976 तक श्रीदेवी ने कई साउथ इंडियन फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। बतौर एक्ट्रेस उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1976 में आई तमिल फिल्म 'मुंदरू मुदिची' से की। श्रीदेवी ने अपने तीन दशक लंबे करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया। हिंदी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत 1979 में फिल्म 'सोलहवां सावन' से की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। 1983 में श्रीदेवी ने एक बार फिर फिल्म 'हिम्मतवाला' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
आगे की स्लाइड्स में, कुछ और सेलेब्स जिनकी खूबसूरती वक्त के साथ निखरती गई...