- Hindi News
- Hate Story Is Inspired With Basic Instinct
देखिए तस्वीरें, 'हेट स्टोरी' में पाउली दाम बनीं शैरोन स्टोन जैसी हॉट
2012 की 'हेट स्टोरी' की कहानी 1992 में बनी 'बेसिक इंस्टिंक्ट' की कहानी से भले ना मिलती जुलती हों। लेकिन, 'हेट स्टोरी' की पाउली दाम का पोज और कैरेक्टर का नेचर, 'बेसिक इंस्टिंक्ट' के शैरोन स्टोन से बहुत मिलता जुलता लग रहा है। वाइल्ड सेक्स के सीन्स से भरे 'हेट स्टोरी' के प्रोमो को देखकर पहले ही फिल्म पंडितों को अंदाजा लग गया था कि यह बॉलीवुड की बेसिक इंस्टिंक्ट साबित होने वाली है। जिस तरह शैरोन स्टोन बेसिक इंस्टिंक्ट में अपने जिस्म और सेक्स को लेकर बिंदास, बेलौस और सारी वर्जनाओं से परे दिखी थीं। हेट स्टोरी में भी पाउली दाम कुछ वैसी ही दिख रही हैं। अब तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि दोनों फिल्मों में क्या समानता और अंतर है। लेकिन, प्रोमो के साथ कुछ तस्वीरें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि 'हेट स्टोरी', बेसिक इंस्टिंक्ट से प्रेरित है। देखिए तस्वीरें: