एक्ट्रेस का बोल्ड डांस देख भड़के फैन्स, कहा- ये भी पहनने की जहमत क्यों की?

6 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मुंबई. कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो टू पीस कॉस्टयूम पहने डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में  राखी की ड्रेस को लेकर यूजर्स उन्हें द्वारा जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स...
 
राखी के इस वीडियो क्लिप पर तरह तरह से भद्दे कमेंट आ रहे हैं। तो वहीं कुछ यूजर्स उन्हें कपड़ों को लेकर सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां लिख दिया, "आप ये भी नहीं पहनती.. ये भी पहनने की जहमत क्यों कीं...?" तो वहीं कुछ यूजर्स ने इस डांस को "Nude Dance" तक बता दिया है।
 
सनी के सपोर्टर्स ने किया क्रिटीसाइज
राखी अक्सर सनी से अपनी तुलना करती है। यही नहीं राखी हर मौके पर सनी के पास्ट (पोर्न स्टार) को चर्चा में लाकर उन्हें नीचा दिखाने और गलत साबित करने की कोशिश करती हैं। लेकिन इस वीडियो के आने पर सनी के सपोर्टर्स ने राखी को जमकर नीचा दिखाया।
 
फोटोशूट को लेकर ट्रोल हुईं राखी
राखी ने कुछ टाइम पहले इसी ड्रेस में फोटोशूट भी कराया था। जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल हैंडल पर पोस्ट की थीं। फोटोज को लेकर भी राखी को खूब ट्रोल किया गया था। यहां तक कि एक यूजर ने तो यह लिख दिया था, "मां बाप क्या सोच रहें होंगे? कि काश गर्भ निरोधक उपाय किया होता, तो ये दिन नहीं देखना पड़ता।"  उस टाइम भी ऐसे ही कई पर्सनल कमेंट कर राखी को ट्रोल किया गया था। 

राखी के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने की सगाई
हाल ही में राखी सावंत के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी ने सगाई कर ली है। अभिषेक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंकिता गोस्वामी से शादी की है। रविवार को फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में ये सगाई हुई। सगाई में राखी कोई इन्विटेशन नहीं भेजा गया। 
 
 
 
 
आगे की स्लाइड्स में देखें PHOTOS और पढ़े कमेंट्स...
खबरें और भी हैं...